UP PCS Transfer: योगी सरकार ने रविवार देर रात प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार की तरफ से 127 उप जिलाधिकारियों (SDM) के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं. लंबे समय से प्रतीक्षित इस सूची में अधिकतर वही अधिकारी शामिल हैं, जो तीन साल से एक ही स्थान पर तैनात थे.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सीतापुर के एसडीएम कुमार चंद्रबाबू का तबादला बदायूं कर दिया गया है. सहारनपुर की एसडीएम संगीता राघव को विशेष कार्याधिकारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, मथुरा की एसडीएम श्वेता को सहायक निदेशक, उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी बनाया गया है. वहीं, लखनऊ मेट्रो में विशेष कार्याधिकारी रहे अजय आनंद वर्मा को औरैया का एसडीएम बनाया गया है. एलडीए के विशेष कार्याधिकारी शशि भूषण पाठक को अमरोहा में एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें- राम मंदिर में पूजा-पाठ के लिए नियुक्त होंगे नए पुजारी, 26 जून से आवेदन शुरू