23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 28 PPS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

UP PPS Officer Transfer: बीते दो दिनों में भी 80 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें अधिकांश या तो लंबे समय से एक ही जिले में कार्यरत थे या फिर उन्होंने खुद तबादले की मांग की थी.

UP PPS Officer Transfer: योगी सरकार बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में फेरबदल कर रही है. यूपी में आए दिन अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए जा रहे हैं. इसी बीच शनिवार देर रात डीजीपी मुख्यालय से जारी आदेश में 28 पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया. इससे पहले बीते दो दिनों में भी 80 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले हो चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें अधिकांश या तो लंबे समय से एक ही जिले में कार्यरत थे या फिर उन्होंने खुद तबादले की मांग की थी. पुलिस विभाग ने इन तबादलों को नियमित प्रक्रिया का हिस्सा बताया है.

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

शनिवार को जारी तबादला सूची में लखनऊ के चार पीपीएस अधिकारियों के नाम खास तौर पर शामिल हैं. लखनऊ ट्रैफिक में एसीपी के पद पर तैनात अंशु जैन का तबादला बागपत किया गया है. वहीं पीएसी लखनऊ में सेवाएं दे रहे अभय नाथ मिश्रा को संत कबीर नगर भेजा गया है. एसएसएफ में पदस्थापित रजनीश कुमार यादव को बलिया और सतर्कता अधिष्ठान के अधिकारी अजय प्रताप सिंह को आजमगढ़ में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा, इटावा में लंबे समय से तैनात नागेंद्र चौबे का स्थानांतरण सीतापुर कर दिया गया है. इन तबादलों को प्रशासनिक संतुलन और अधिकारियों के अनुभव के बेहतर उपयोग की दृष्टि से देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- “शिखर सपना ही रहेगा, केशव! लठैतों की बात करने वालों को अखिलेश का झन्नाटेदार तमाचा”

यह भी पढ़ें- हड़ताल की चेतावनी से पहले सख्ती, UPPCL ने बदला नियम, अब बिना जांच के जाएगी नौकरी

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के बाद इस शहर में भी कोरोना की एंट्री, यूपी में मंडराने लगा Covid-19 का खतरा

देखें लिस्ट

Pps Officer Transfer
Pps officer transfer
Pps Officer Transfer
Pps officer transfer
Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel