UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश की भीषण गर्मी से लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है. दरअसल, लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटे में पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की उम्मीद जताई है. इस दौरान नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ सहित 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, मौसम विभाग की मानें तो आज से 23 मई तक कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखने को मिल सकता है. (Heavy Rain Alert in UP)
इन जिलों में वज्रपात की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, 19 मई यानी आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी (UP Aaj Ka Mausam) के कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है. इसमें गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, संत कबीर नगर, गौतम बुद्ध नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, हाथरस, आगरा, बरेली,संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाके शामिल हैं.
इन जिलों में चलेंगी झोंकेदार हवाएं
मौसम विभाग ने इन जिलों में झोंकेदार हवाएं चलने के कयास लगाए हैं. इसमें गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाके शामिल हैं. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40-50 किमी/घंटे रहने की संभावना जताई है. (Heavy Thunderstorm Alert in UP)
यह भी पढ़ें- UP Police: बनारस के पुलिसकर्मियों पर चली रिव्यू रेल, 50 दारोगा FIR लिखने में फेल
यह भी पढ़ें- समाजवादियों ने की DNA जांचने की मांग तो बीजेपी ने जलाया अखिलेश का पुतला, देखें वीडियो
मंगलवार को इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने मंगलवार यानी 20 मई को भी यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इसमें मऊ, बलिया, देवरिया, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज जिले शामिल हैं. साथ ही सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में भी संभावनाएं जताई गई हैं.
इन जिलों में आंधी-तूफान आने की संभावना
मौसम विभाग ने देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, एवं आसपास के इलाकों में आंधी-तूफान का पूर्वानुमान लगाया है. इस दौरान 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें- यूपी में तबादलों की झड़ी, एक साथ बदले गए 18 PCS अधिकारी, देखें लिस्ट