UP Secret Murder: कुंवरगांव (बदायूं) में एक दिल दहला देने वाली वारदात में प्रेम संबंधों में धोखा खाई एक महिला की हत्या कर उसके शव को जलाने और राख तक को तालाब में बहा देने का मामला सामने आया है. यह पूरी घटना मंगलवार रात एक गांव में बारात के शोरगुल के बीच अंजाम दी गई, जिससे चीख-पुकार भी दबकर रह गई। घटना के बाद से युवक और उसके पूरे परिवार का कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
नोएडा में शुरू हुआ था प्रेम, दो बच्चों की मां से रिश्ते में था युवक
जानकारी के अनुसार, कुंवरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक नोएडा में रहकर कपड़ों की सिलाई का काम करता था. वहीं पर उसके नजदीक में रहने वाली दो बच्चों की मां से उसकी नज़दीकियां बढ़ीं और दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे. दोनों के बीच संबंध इतने गहरे हो गए कि महिला ने अपने पति से दूरी बना ली थी और युवक के साथ ही जीवन बिताने की योजना बना ली थी.
घरवालों ने तय की शादी, प्रेमिका ने जताई आपत्ति
इसी बीच युवक के परिवार ने उसकी शादी दातागंज क्षेत्र के एक गांव में तय कर दी. युवक नोएडा से किसी बहाने गांव लौट आया, लेकिन यह खबर उसकी प्रेमिका को भी मिल गई. वह भी नोएडा से उसके पीछे गांव आ गई और थाने जाकर युवक के साथ रहने की इच्छा जताई. पुलिस को दिए बयान में महिला ने कहा कि वह युवक की पत्नी की तरह रह चुकी है और अब उसे छोड़ना नहीं चाहती. मगर युवक के परिजन इसके सख्त खिलाफ थे. किसी तरह परिवार ने महिला को दोबारा नोएडा भेज दिया और युवक ने तयशुदा लड़की से शादी कर ली.
शादी के बाद फिर लौटी प्रेमिका, कुछ दिन युवक के घर में ही रही
लेकिन प्रेमिका यह अपमान सह नहीं पाई. शादी के कुछ दिनों बाद ही वह फिर गांव लौट आई और युवक के घर में रहने लगी. गांव वालों के अनुसार, महिला कई दिनों से युवक के घर में ही रह रही थी और दोनों के बीच तनाव साफ नजर आता था. इस बीच युवक की पत्नी भी मायके चली गई थी.
मंगलवार रात आई बारात, उसी शोर में कर दी गई हत्या
मंगलवार रात गांव में एक बारात आई थी. इसी मौके का फायदा उठाकर युवक और उसके परिजनों ने प्रेमिका की हत्या कर दी. शव को गांव के बाहर स्थित तालाब किनारे ले जाकर जला दिया और उसकी राख तालाब में बहा दी. शोरगुल के चलते किसी को इस वारदात की भनक तक नहीं लगी.
अगली सुबह परिवार लापता, शक हुआ तो गांव में मचा हड़कंप
बुधवार सुबह जब गांव के लोग जागे तो देखा कि युवक और उसके परिवार का कोई सदस्य गांव में नजर नहीं आ रहा. लोगों को शक हुआ, और कुछ ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
इंस्पेक्टर का बयान: जांच के बाद होगी कार्रवाई
कुंवरगांव थाने के इंस्पेक्टर वेदपाल सिंह ने बताया,
“हमें एक महिला की हत्या कर शव जलाने की सूचना मिली है. पुलिस टीम मौके पर भेजी गई है. मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जांच के आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.”
गांव में पसरा सन्नाटा, लोग सदमे में
घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. जिस युवक के साथ महिला ने घर-परिवार सब कुछ छोड़कर एक नया जीवन शुरू किया था, उसी ने उसे मौत के घाट उतार दिया. ग्रामीणों में आक्रोश और डर दोनों है. कई लोगों का कहना है कि महिला कई बार युवक के लिए जान देने की भी बात कर चुकी थी, लेकिन उसे इस अंजाम का अंदाजा नहीं था.
पुलिस के लिए चुनौती: न शव, न सबूत
इस मामले में पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि न तो कोई शव मिला है और न ही कोई प्रत्यक्ष सबूत. केवल ग्रामीणों के बयान और लापता परिवार की सूचना के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है. पुलिस तालाब के किनारे से राख के नमूने इकट्ठा कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज रही है.
न्याय की उम्मीद में ग्रामीण और मृतका का परिवार
अब सवाल यह उठता है कि क्या महिला को इंसाफ मिलेगा? क्या आरोपी युवक और उसके परिवार को सज़ा मिल पाएगी? यह तो आने वाले दिनों में पुलिस जांच और कानूनी प्रक्रिया पर निर्भर करेगा. मगर इतना तय है कि यह घटना समाज को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर रही है कि प्रेम में विश्वास तोड़ना कभी-कभी कितना खौफनाक अंजाम ले सकता है.