27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा हमला: आकाश आनंद की अनदेखी पर मायावती को घेरा, मोदी-योगी सरकार को बताया फेल”

UP Unemployment Crisis News: स्वामी प्रसाद मौर्य ने आकाश आनंद को राजनीति का नया खिलाड़ी बताते हुए मायावती पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाया. उन्होंने भाजपा सरकार पर देश बेचने, बेरोजगारी बढ़ाने और शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया. योगी सरकार को उन्होंने जमीनी हकीकत से दूर बताया.

UP Unemployment Crisis News: अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा नेता आकाश आनंद की सराहना करते हुए उन्हें राजनीति का नया खिलाड़ी करार दिया. उन्होंने कहा कि आकाश की प्रतिभा को बार-बार बाहर कर कुंठित किया जा रहा है, जबकि उन्हें और अधिक महत्व दिया जाना चाहिए. मौर्य ने मायावती से उम्मीद जताई कि वह आकाश को उचित स्थान देंगी.

‘भाजपा सरकार देश को बेचने में जुटी है’

स्वामी प्रसाद मौर्य ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार केवल देश को बेचने का काम कर रही है. उन्होंने दावा किया कि सरकारी नौकरियों का लगभग खात्मा हो चुका है और महंगाई अपने चरम पर है. 140 करोड़ की आबादी में से 80 करोड़ लोग केवल मुफ्त राशन पर निर्भर हो गए हैं.

‘बंद हो रहे हैं स्कूल, शिक्षा को खत्म करने की साजिश’

पूर्व मंत्री ने दावा किया कि योगी सरकार में प्रदेश के 27,000 प्राथमिक विद्यालय बंद हो गए हैं, जो उनकी नाकामी को दर्शाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की मंशा है कि लोग पढ़ें ही नहीं, जिससे वे नौकरी की मांग भी न कर सकें. मौर्य बोले– योगी सरकार का धरातल से कोई वास्ता नहीं.

‘देश को बना रहे बेरोजगारी का अड्डा’

मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह एक तरफ देश को विश्वगुरु बनाने की बात करते हैं, दूसरी तरफ बेरोजगारी का अड्डा बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को अन्नदाता कहने के बावजूद उन्हें लाभकारी मूल्य नहीं दिया जा रहा, जिससे किसान हताश और परेशान हैं.

‘उत्तर प्रदेश में जंगलराज जैसी स्थिति’

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि यूपी में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं. उन्होंने राज्य को ‘जंगलराज’ की स्थिति वाला बताया और कहा कि सरकार जनता की सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel