27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फतेहपुर में यमुना किनारे खुलेआम बालू माफिया का आतंक, अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा

UP UPDATE: फतेहपुर की यमुना नदी में अवैध बालू खनन का वीडियो सामने आने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने इसे सत्ता संरक्षण प्राप्त भ्रष्टाचार करार देते हुए कहा कि न ड्रोन पहुँचता है, न सीसीटीवी देखता है सब मिलीभगत है.

UP UPDATE: उत्तर प्रदेश में अवैध खनन को लेकर राजनीति फिर गर्मा गई है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फतेहपुर जिले की यमुना नदी में हो रहे अवैध बालू खनन को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है.

ड्रोन नहीं, सीसीटीवी नहीं: अखिलेश का तंज

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा:
“ये है उप्र : भाजपा के अवैध खनन के भ्रष्टाचार को देखने के लिए न तो दिल्ली का ड्रोन यहाँ तक पहुँच पाता है, न लखनऊ का कोई सीसीटीवी. भाजपा राज में हो रहे अवैध कांड सरेआम साँठगाँठ व मिलीभगत से हो रहे सारे काम.”

1001223897
फतेहपुर में यमुना किनारे खुलेआम बालू माफिया का आतंक, अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा 4

सत्ता संरक्षित माफिया बेखौफ

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो फतेहपुर की यमुना नदी के किनारे का है, जहाँ खुलेआम बालू का खनन किया जा रहा है. ट्रैक्टर और जेसीबी मशीनों के ज़रिए लगातार खनन किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय प्रशासन आँखें मूंदे बैठा है.

पर्यावरण से लेकर किसानों तक पर असर

स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस अवैध खनन से न केवल यमुना नदी का प्राकृतिक प्रवाह बाधित हो रहा है, बल्कि खेतों और सड़कों को भी नुकसान पहुँच रहा है. भारी वाहनों की आवाजाही से ग्रामीण रास्ते खराब हो गए हैं और किसानों की फसलें भी प्रभावित हो रही हैं.

1001223908
फतेहपुर में यमुना किनारे खुलेआम बालू माफिया का आतंक, अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा 5

सरकार पर गंभीर सवाल

सपा प्रमुख के बयान ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली और भ्रष्टाचार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. विपक्ष का आरोप है कि खनन माफिया को सत्ता संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते पुलिस-प्रशासन कार्रवाई से बचता है.

सरकार की चुप्पी सवालों के घेरे में

इस मुद्दे पर अब तक भाजपा या सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. अब देखने वाली बात यह होगी कि अखिलेश यादव की इस खुली चुनौती के बाद प्रशासन हरकत में आता है या मामला यूं ही ठंडे बस्ते में चला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel