UP Weather: बीते कई दिनों से यूपी में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. शहरों में जलभराव की स्थिति से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, बारिश की वजह से तपती गर्मी से जरूर राहत मिली है. भारतीय मौसम विज्ञान (IMD) ने शनिवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का भी आशंका है.
यूपी में आज का मौसम
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 19 जुलाई को पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी. शनिवार को झांसी, ललितपुर, महोबा, चित्रकूट, बांदा और प्रयागराज जैसे जिलों के रहवासियों को सतर्क रहने की अपील की है. आगरा, कानपुर और मथुरा सहित आसपास के अन्य जिलों में भयंकर बारिश का अनुमान है. इसके अलावा, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, औरैया, जालौन, ललितपुर, झांसी, इटावा और मैनपुरी समेत आसपास के इलाकों में बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है.
23 जुलाई तक यूपी में मौसम की मार
लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि यूपी में 20-23 जुलाई के बीच मौसम का तांडव देखने को मिल सकता है. बलिया से लेकर सहारनपुर तक बारिश का कहर बरपेगा. इस दौरान 20 जुलाई को यलो अलर्ट तो 21 जुलाई को IMD ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.