UP Weather: उत्तर प्रदेश के मौसम में बीते 15 दिनों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते दिन कई जिलों में झोंकेदार हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई. इसी सिलसिले में आज बुधवार को भी लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आंधी-तूफान का अनुमान लगाया है.
कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार 4 जून को उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और तेज आंधी की संभावना जताई गई है. विभाग ने राज्य के 75 में से 60 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 15 जिलों को फिलहाल इस चेतावनी से बाहर रखा गया है.
यह भी पढ़ें- बकरीद पर खुले में कुर्बानी और वीडियो पोस्टिंग बैन, संभल प्रशासन का सख्त निर्देश
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें झांसी, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, बलिया, सहारनपुर, मुज़फ्फरनगर, बहराइच, मेरठ, बिजनौर, लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर, अयोध्या, रामपुर, बरेली, महाराजगंज समेत अन्य जिले शामिल हैं.
30 से 50 किमी रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना
इन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, कई इलाकों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है.