Train Cancelled In July: अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर की योजना बना रहे हैं, तो यह अपडेट आपके लिए बेहद जरूरी है. रेलवे ने 11 जुलाई तक कई ट्रेनों को रद्द (कैंसिल) करने और कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट करने का ऐलान किया है. इन बदलावों का असर खासतौर पर उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली से गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा. रेलवे ने मेंटेनेंस और तकनीकी कारणों से ये कदम उठाया है. ऐसे में जिन यात्रियों की ट्रेन टिकट पहले से बुक है, उनके लिए अपडेट चेक किए बिना सफर पर निकलना जोखिम भरा हो सकता है.
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल – तारीख सहित पूरी लिस्ट
- 15031/32 गोरखपुर जंक्शन–लखनऊ एक्सप्रेस : 2 जुलाई से 4 जुलाई तक
- 15070 ऐशबाग–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस : 2 जुलाई से 4 जुलाई तक
- 15081/82 गोमतीनगर–गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस : 2 जुलाई से 4 जुलाई तक
- 15033/34 लखनऊ–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस : 2 जुलाई से 4 जुलाई तक
- 15069 गोरखपुर जंक्शन–ऐशबाग एक्सप्रेस : 2 जुलाई से 5 जुलाई तक
- 14010 आनंद विहार–बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस : 2 जुलाई तक
- 14009 बापूधाम मोतिहारी–आनंद विहार एक्सप्रेस : 3 जुलाई तक
- 4209 लखनऊ–चंडीगढ़ एक्सप्रेस : 2 जुलाई से 9 जुलाई तक
- 4210 चंडीगढ़–लखनऊ एक्सप्रेस : 2 जुलाई से 10 जुलाई तक
- 4520 भटिंडा–वाराणसी एक्सप्रेस : 2 जुलाई से 9 जुलाई तक
- 4519 वाराणसी–भटिंडा एक्सप्रेस : 2 जुलाई से 10 जुलाई तक
4213 आनंद विहार टर्मिनल–अयोध्या कैंट एक्सप्रेस : 2 जुलाई से 9 जुलाई तक- 4214 अयोध्या कैंट–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस : 2 जुलाई से 10 जुलाई तक
- 4070 आनंद विहार टर्मिनल–राजगीर एक्सप्रेस : 29 जून से 11 जुलाई तक
- 4069 राजगीर–आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस : 2 जुलाई से 11 जुलाई तक
शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होंगी ये ट्रेनें
- 19409 साबरमती–थावे एक्सप्रेस : 3 जुलाई को गोमतीनगर में टर्मिनेट होगी
- 19410 थावे–साबरमती एक्सप्रेस : 5 जुलाई को गोमतीनगर से चलेगी
- 22199 ग्वालियर–बलरामपुर एक्सप्रेस : 2 जुलाई को लखनऊ चारबाग तक आएगी
- 22200 बलरामपुर–ग्वालियर एक्सप्रेस : 3 जुलाई को लखनऊ चारबाग से रवाना होगी
यात्रियों के लिए सलाह
यदि आपने जुलाई की किसी तारीख के लिए रेलवे टिकट बुक किया है. तो यात्रा पर निकलने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या IRCTC ऐप पर अपनी ट्रेन का स्टेटस ज़रूर चेक करें. नहीं तो आखिरी समय पर स्टेशन पहुंचकर असुविधा हो सकती है. रेलवे की तरफ से यह अस्थायी बदलाव सुरक्षा और परिचालन सुधार के लिए किया गया है। इसलिए यात्रियों से अपील है कि वे धैर्य और सतर्कता के साथ अपनी यात्रा की योजना बनाएं.