Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि मंगलवार को राज्य में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान कई इलाकों में तेज आंधी और तूफान आने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी.
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 17 जून की सुबह के समय से ही आसमान में काले बादल छाए रहने वाले हैं. इसके साथ ही मेघगर्जन के साथ भारी बारिश होगी. इसके अलावा 18, 19 और 22 जून को भी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है.
इन इलाको में IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में गिरावट के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा सकती है. वहीं, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, कासगंज, कन्नौज, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, आगरा, मथुरा, हाथरस, गोरखपुर, मऊ और आजमगढ़ जैसे जिलों में आज गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन इलाको में IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
इसके अलावा शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या और लखनऊ जैसे इलाकों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. वहीं, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज में अधिकांश जगहों पर बारिश के आसार हैं. प्रयागराज, संत रविदास नगर, मीरजापुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र के लिए तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़े: Monsoon Tracker: मध्य प्रदेश पहुंचा मानसून, 20 जून तक आंधी-तूफान और बहुत भारी बारिश की संभावना