24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राकेश टिकैत की उछली पगड़ी, BKU ने बुलाई पंचायत, देखें वीडियो

Video: BKU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने आरोप लगाया कि आक्रोश रैली जो घटना हुई वह राजनीतिक पार्टी की तरफ से रची गई साजिश का हिस्सा था. दरअसल, वे किसान आंदोलन को कमजोर करना चाह रहे हैं.

Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में आक्रोश रैली निकाली थी. इस दौरान टिकैट के साथ हाथापाई की घटना घटनी और उनकी पगड़ी जमीन पर गिर गई. इस घटना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने शनिवार को पंचायत बुलाई है. यह पंचायत मुजफ्फरनगर के GIC मैदान में आयोजित होगी.

भाकियू के अध्यक्ष ने बुलाई पंचायत

BKU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने आरोप लगाया कि आक्रोश रैली जो घटना हुई वह राजनीतिक पार्टी की तरफ से रची गई साजिश का हिस्सा था. दरअसल, वे किसान आंदोलन को कमजोर करना चाह रहे हैं. उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना अचानक नहीं हुई है. यह एक सोची समझी साजिश थी. वहीं इस घटना के लिए आयोजित पंचायत से पहले ही इलाके के किसान सिसौली और मुजफ्फरनगर में इकट्ठा होने लगे हैं.

यह भी पढ़ें- 5 जून होगी राम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा, हर घंटे सिर्फ 50 श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन

यह भी पढ़ें- नेपाल सीमा पर अतिक्रमण के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन, अवैध मदरसा-मस्जिदों पर हुई कार्रवाई

हाथापाई के दौरान राकेश की उछली पगड़ी

दरअसल, शुक्रवार को व्यापारी संगठनों और हिन्दू कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में एक आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए. हालांकि, उनकी मौजूदगी को लेकर कुछ लोगों ने विरोध दर्ज करने के साथ सभा को संबोधित करने से मना कर दिया. जब भीड़ उत्तेजित होने लगे, तो टिकैत वहां से जाने लगे. इस दौरान उनके साथ हाथापाई की घटना हुई और उनकी पगड़ी जमीन पर गिर गई.

देखें वीडियो

Rakesh Tikait

खास राजनीतिक पार्टी की साजिश- राकेश टिकैत

इस घटना के बाद राकेश टिकैत ने घटना की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि यह घटना किसान आंदोलन को दबाने के लिए एक खास राजनीतिक पार्टी की साजिश है. इसके अलावा, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ कुछ युवकों को भेजा गया था, जिनमें से कुछ लोग शराब के नशे में भी थे.

यह भी पढ़ें- इस विभाग में 19 जिलों के कर्मचारियों का वेतन रुका, कारण बताओ नोटिस जारी

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel