Video: मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के दो भीषण सड़क हादसा हुआ. पहला घटना बलदेव थाना इलाके में हुआ, जिसमें एक बेकाबू वाहन ने ईको कार को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में 6 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
पहला हादसा- 6 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 141 किमी पर बलदेव थाना इलाके में हुआ. हादसा इतना भयंकर था कि कार चकनाचूर हो गई. आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया. कार में बैठे लोग दिल्ली से कानपुर जा रहे थे.
दूसरा हादसा- 29 लोग घायल
दूसरा हादसा भी बलदेव थाना इलाके में ही हुआ. यह सड़क दुर्घटना एक्सप्रेस वे के 131 किमी माइलस्टोन पर हुआ था. बताया जा रहा है कि बस दिल्ली से कानपुर जा रही थी. तभी एक बेकाबू ट्रक ने बस को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से बस में बैठे करीब 2 दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल गए. सभी का इलाज चल रहा है. फिलहाल, पुलिस दोनों दुर्घटना की जांच कर रही है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मथुरा एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि दोनों हादसे शनिवार तड़के करीब 2 बजे और 3 बजे की है. पहले हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया है. दूसरे हादसे में 29 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज कराया गया है. उनकी हाल अब सामान्य बताई जा रही है.