Viral Video: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के बछरायूं क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल देखने को मिली. यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों सहित स्थानीय निवासियों ने कांवड़ यात्रा पर निकले शिवभक्तों का जोरदार स्वागत किया. श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए गए और उन्हें फल वितरित कर सम्मानित किया गया.
बजरंगबली की सुनाई दी जयघोष
कांवड़ यात्रा के दौरान जब शिव भक्त बछरायूं क्षेत्र से गुजरे तो वहां के लोगों ने उनकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी. मुस्लिम युवकों ने न सिर्फ फूलों की वर्षा की, बल्कि जगह-जगह फल और पानी भी बांटे. इस दौरान ‘हर हर महादेव’ और बजरंगबली की जयघोष सुनाई दिया. साथ ही कांवड़ियें अमन-चैन से रास्ते से गुजरे.
भाईचारे और सौहार्द की मिसाल
हर साल कांवड़ यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग कांवड़ियों पर फूलों की बारिश करते हैं. यह परंपरा आपसी भाईचारे और सौहार्द की मिसाल है, जो गंगा-जमुनी तहजीब को जीवंत रूप देती है और समाज में सांप्रदायिक एकता का संदेश फैलाती है.