27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवड़ियों पर फूलों की बारिश, बांटे फल… मुस्लिम समाज ने निभाई मेहमान नवाजी, देखें वीडियो

Viral Video: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के बछरायूं क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय ने शिवभक्तों पर फूल बरसाए और फल वितरित किए. यह दृश्य गंगा-जमुनी तहजीब और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बना, जिसने भाईचारे का सुंदर संदेश दिया.

Viral Video: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के बछरायूं क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल देखने को मिली. यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों सहित स्थानीय निवासियों ने कांवड़ यात्रा पर निकले शिवभक्तों का जोरदार स्वागत किया. श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए गए और उन्हें फल वितरित कर सम्मानित किया गया.

बजरंगबली की सुनाई दी जयघोष

कांवड़ यात्रा के दौरान जब शिव भक्त बछरायूं क्षेत्र से गुजरे तो वहां के लोगों ने उनकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी. मुस्लिम युवकों ने न सिर्फ फूलों की वर्षा की, बल्कि जगह-जगह फल और पानी भी बांटे. इस दौरान ‘हर हर महादेव’ और बजरंगबली की जयघोष सुनाई दिया. साथ ही कांवड़ियें अमन-चैन से रास्ते से गुजरे.

भाईचारे और सौहार्द की मिसाल

हर साल कांवड़ यात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग कांवड़ियों पर फूलों की बारिश करते हैं. यह परंपरा आपसी भाईचारे और सौहार्द की मिसाल है, जो गंगा-जमुनी तहजीब को जीवंत रूप देती है और समाज में सांप्रदायिक एकता का संदेश फैलाती है.

देखें वीडियो


Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel