23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आने दो मुझे शासन में… SDM की कुर्सी पर बैठ बनाई रील्स, वीडियो वायरल

Video Viral: एक युवक एसडीएम की कुर्सी पर बैठकर इंस्टाग्राम रील बनाता नजर आ रहा है. 11 सेकंड की इस रील में युवक के पीछे राजस्व विभाग का लोगो भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. इस दौरान बैकग्राउंड में गाना भी बज रहा है.

Video Viral: हसनगंज एसडीएम कार्यालय से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक एसडीएम की कुर्सी पर बैठकर इंस्टाग्राम रील बनाता नजर आ रहा है. 11 सेकंड की इस रील में युवक के पीछे राजस्व विभाग का लोगो भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, जिससे यह वीडियो एसडीएम कार्यालय का ही जान पड़ता है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वीडियो को युवराज सिंह नाम के एक युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड किया है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे सरकारी संस्थान की गरिमा का उल्लंघन बताया है, वहीं कुछ इसे सुरक्षा में चूक मान रहे हैं.

यह भी पढ़ें- डोली की जगह उठी बेटी की अर्थी, कुछ ही घंटों में घर में छाया मातम का सन्नाटा

यह भी पढ़ें- क्या 38 साल का सूखा खत्म कर पाएगी कांग्रेस? 2027 विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने कसी कमर

जांच में जुटा प्रशासन

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए SDM प्रज्ञा पांडे ने कहा कि उन्हें फिलहाल इस वायरल वीडियो की जानकारी नहीं है. उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि मामला सही पाया जाता है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. वीडियो कब और कैसे बनाया गया, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. प्रशासन अब मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है.

यह भी पढ़ें- मुस्लिम टीचर ने काटी चोटी, मिटाया तिलक, परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel