Viral Video: फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र में नेताओं की दबंगई सामने आई है. बिना अनुमति के कार्यक्रम कर रहे नेताओं ने पुलिस रोक-टोक पर सब इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मियों से अभद्रता की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नेता पुलिस को धमकाते नजर आ रहे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
कथित किसान नेताओं ने दारोगा को हड़काया
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कथित किसान नेता दारोगा साहब को हड़का रहे हैं. इस दौरान अभद्र भाषा में बात करते हुए नेताओं ने कहा कि सुनिए दरोगा जी… जाइए लड़कों को संभालो… जाइये यहां से… चलिए जाइये… बिल्कुल तमीज से बात कर रहा हूं… इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि एक मिनट में समझा दूंगा. मेरा नाम अपने कप्तान साहब को जाकर बता देना. फिलहाल, प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें- जनता की जेब पर बिजली का करंट, इतिहास में सबसे ज्यादा बढ़ेगी बिजली दर!
यह भी पढ़ें- ‘X’ से 1090 चौराहा पहुंचा DNA विवाद, बीजेपी-सपा में छिड़ा पोस्टर वॉर, लिखा- “शर्म करो अखिलेश”
देखें Viral Video
सुनो दरोगा जी, जाए के लौंडन को सम्भालो
— Priya singh (@priyarajputlive) May 19, 2025
जाइये यहां से, चलिए जाइये, बिलकुल तमीज से बात कर रहा हूं
अबे जा यहां से, एक मिनट में समझा दूंगा, कप्तान साहब को जाकर नाम बता देना
यूपी के फ़िरोज़ाबाद की वीडियो है. pic.twitter.com/JHn2kh05hH
यह भी पढ़ें- अर्धनग्न हालत में मिला आशा कार्यकर्ता का शव, दुष्कर्म की आशंका