Viral Video: उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में एक चमत्कार देखने को मिला है. एक सरकारी तालाब की जमीन पर लगे बांसों के बीच अचानकर शिवलिंग प्रकट हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शिवलिंग की सूचना मिलते ही शिवलिंग को देखने को लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पूजा-पाठ शुरु हो गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने इसे भगवान शिव का चमत्कार बताया.
यहां का है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला अयोध्या थाना क्षेत्र हैदरगंज के अंतर्गत पचगवां का मामला बताया जा रहा है. जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, जब पुलिस को इस घटना के बारे में पता चला तो पुलिस मौके पर पहुंची और शिवलिंग को मंदिर में रखवाया. ग्रामीणों ने प्रशासन से जमीन पर मंदिर बनवाने की मांग शुरु कर दी है. यह मामला तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो