Who is Kuldeep Yadav fiancee Vanshika: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने इंग्लैंड दौरे से पहले सगाई कर ली है. बुधवार को उन्होंने गुपचुप तरीके से अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई की, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सगाई समारोह बहुत ही पारंपरिक तरीके से हुई, जिसमें रिंकू सिंह जैसे कई क्रिकेटर मौजूद रहे. कुलदीप और वंशिका की सगाई लखनऊ स्थित एक होटल में परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में संपन्न हुआ.
कौन हैं चाइनामैन की मंगेतर वंशिका?
कुलदीप यादव की मंगेतर वंशिका कानपुर के लाल बंगला इलाके की रहने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेशे से वे एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं और वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में जॉब करती हैं. उनके पिता जीवन बीमा निगम (LIC) में अधिकारी हैं. बताया जा रहा है कि कुलदीप और वंशिका एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं और लंबे समय से अच्छे दोस्त रहे हैं.
यह भी पढ़ें- राम दरबार की भव्य प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे सीएम योगी, 53वें जन्मदिन पर पहुंचेंगे अयोध्या
यह भी पढ़ें- इस दिन से थमेगी बारिश, फिर लौटेगी उमस भरी गर्मी, यूपी में सताएगा तपता जून
रिंकू सिंह भी हुए शामिल
सगाई समारोह में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान उनकी मंगेतर जौनपुर के मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज भी सगाई में मौजूद रही. खास बात यह है कि रिंकू खुद भी जल्द सगाई करने जा रहे हैं. 8 जून को वे भी सांसद प्रिया सरोज से शादी करेंगे. उनकी शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के होटल ताज में तय की गई है.
जल्द ही बंधेंगे शादी के बंधन में
30 साल के कुलदीप यादव को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. लेकिन मैच से पहले अपने फैंस को खास तोहफा दिया है. सगाई के बाद बहुत जल्द वो शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
देखें वीडियो
वंशिका की गुगली पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव बोल्ड…
— Nitin Kumar Yadav (@nitinkyadav01) June 5, 2025
वंशिका ऑस्ट्रेलिया में जॉब करती हैं। pic.twitter.com/cFK9PVBqSl