27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM योगी का एलान: कृषि बनेगी खुशहाली का रास्ता, यूपी भरेगा दुनिया का पेट

Yogi Adityanath News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि को यूपी की खुशहाली का आधार बताया. उन्होंने कहा कि राज्य में 3 करोड़ किसान हैं और कृषि सबसे बड़ा रोजगार क्षेत्र है. वैज्ञानिक शोध और डिमॉन्स्ट्रेशन के जरिए उत्पादन तीन गुना बढ़ाया जा सकता है. विजन 2047 के लिए शॉर्ट और लॉन्ग टर्म योजना जरूरी है.

Yogi Adityanath News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कृषि आज भी सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र है. करीब 3 करोड़ लोग इससे जुड़े हैं. इसके बाद एमएसएमई सेक्टर में 1.65 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है. उन्होंने कहा कि कृषि तभी खुशहाली का आधार बन सकती है जब अनुसंधान का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचे. यदि यूपी विकसित होता है, तो भारत को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता.

“कृषि में शोध और विज्ञान ही असली क्रांति का रास्ता”

सीएम योगी लखनऊ में आयोजित 36वें स्थापना दिवस समारोह में उप्र कृषि अनुसंधान परिषद के कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने ‘विकसित कृषि-विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित किया, प्रदर्शनी का अवलोकन किया, न्यूज लेटर और पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया. इस अवसर पर एफपीओ, वैज्ञानिकों और युवा नवाचारियों को सम्मानित भी किया गया.

यूपी में सबसे ज्यादा सिंचित भूमि, लेकिन शोध से जुड़ाव सिर्फ 30% किसानों का

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी के पास दुनिया की सबसे उपजाऊ और सिंचित भूमि है 86% से अधिक क्षेत्र सिंचित है. राज्य में चार कृषि विश्वविद्यालय पहले से संचालित हैं, एक नया विश्वविद्यालय भी बन रहा है. साथ ही 89 कृषि विज्ञान केंद्र और 15 से अधिक अनुसंधान संस्थान किसानों के लिए काम कर रहे हैं. इसके बावजूद सिर्फ 25-30% किसान ही वैज्ञानिक अनुसंधान का लाभ ले पा रहे हैं.

“हमारी भूमि तीन गुना उत्पादन की क्षमता रखती है”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में देश की 11% कृषि भूमि है, लेकिन यहां 20% खाद्यान्न उत्पादन होता है. यदि आधुनिक तकनीक और अनुसंधान का समुचित उपयोग हो, तो इसी भूमि से तीन गुना उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि रिसर्च और इनोवेशन पर ध्यान देने वाले ही देश आगे बढ़े हैं.

“यूपी दुनिया का पेट भर सकता है, बस क्लाइमेट जोन के अनुसार रिसर्च हो”

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी के पास केवल देश नहीं, बल्कि दुनिया का पेट भरने की भी क्षमता है. जलवायु के अनुसार अनुसंधान को तेज करने की आवश्यकता है. प्राकृतिक संसाधनों और वातावरण को ध्यान में रखते हुए नई तकनीकों और बीजों पर रिसर्च आगे बढ़ेगा, तभी प्रदेश प्रगति की रफ्तार पकड़ सकेगा.

विजन 2047 के साथ चाहिए शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म प्लानिंग

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार पहले से ही विजन 2047 की योजना पर काम कर रही है, लेकिन इसके साथ ही 2027, 2029 और 2035 जैसे लक्ष्य तय करने की आवश्यकता है. कृषि विवि, अनुसंधान केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्रों को चाहिए कि शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म प्लान बनाकर किसानों को जागरूक करें.

“डिमॉन्स्ट्रेशन के बिना किसान नई तकनीक नहीं अपनाएगा”

सीएम ने कहा कि अगर बीज पुराना है या फसल की बुवाई देर से होती है, तो उत्पादन में 30% तक गिरावट आती है. क्या वैज्ञानिक किसानों को लेट वैरायटी या बीज की जानकारी देकर तैयार कर रहे हैं? यदि किसान आज भी पुरानी तकनीक अपना रहा है, तो यह हमारी असफलता है कि हम उसे अनुसंधान केंद्र तक नहीं ला पाए.

वरिष्ठ अधिकारी और कृषि क्षेत्र के दिग्गज रहे मौजूद

इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह, बलदेव सिंह औलख, गोसेवा आयोग अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, प्रमुख सचिव रविंद्र, कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. संजय सिंह और परिषद अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel