24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“सेवा, संकल्प और समाज—के.के. फिटनेस ग्रुप की वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर में उमड़ा युवा जोश”

Youth Blood Donation Drive: के.के. फिटनेस ग्रुप की तीसरी वर्षगांठ पर साथी मिशन व अपना ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित हुआ. युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया. संस्थापक कमलाकांत सिंह ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया.

Youth Blood Donation Drive: मंगलवार को के.के. फिटनेस ग्रुप ने अपनी तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था—“रक्तदान महादान” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना और युवाओं को सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना.

साथी मिशन और अपना ब्लड बैंक की सहभागिता में सफल आयोजन

यह शिविर साथी मिशन के सहयोग तथा अपना ब्लड बैंक की निगरानी में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ के.के. ग्रुप के संस्थापक श्री कमलाकांत सिंह (भोला सिंह), संचालक हर्ष सिंह (बाबुल) और अरविंद सिंह द्वारा किया गया.

1001268293
"सेवा, संकल्प और समाज—के. के. फिटनेस ग्रुप की वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर में उमड़ा युवा जोश" 4

युवाओं का जोश और सहभागिता बनी मिसाल

के.के. फिटनेस ग्रुप, के.के. लाइब्रेरी और के.के. वॉटर से जुड़े युवाओं ने बड़ी संख्या में रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया. प्रमुख रक्तदाताओं में बाबुल, अरविंद, मानवेंद्र, ओमेश्वर प्रताप सिंह, शुभम सिंह, योगेश, सिद्धू, शुभम यादव, कीर्ति, राहुल, रौशन, रोहन, मनीष, आदर्श, सौम्या, सौरभ सिंह, सुमित, विपुल, जाह्नवी, यश, सौरभ, विशाल, रजत, राज, अरुण सिंह सहित दर्जनों युवा शामिल रहे.

साथी मिशन के संस्थापक ने युवाओं की सराहना की

इस मौके पर साथी मिशन के संस्थापक विनय सिंह पटेल ने कहा-:

“रक्तदान एक पुण्य कार्य है, जो किसी ज़रूरतमंद को नया जीवन दे सकता है. ऐसे आयोजनों से युवा समाज के प्रति जागरूक बनते हैं और यह एक सकारात्मक संकेत है. साथी मिशन इस प्रकार की पहल को हमेशा समर्थन देता रहेगा.”

1001268292
"सेवा, संकल्प और समाज—के. के. फिटनेस ग्रुप की वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर में उमड़ा युवा जोश" 5

सामाजिक चेतना के साथ आगे बढ़ने का संकल्प

कार्यक्रम का मकसद केवल रक्तदान तक सीमित नहीं था, बल्कि युवाओं में सामाजिक ज़िम्मेदारी और सेवा भाव को भी मजबूत करना था. आयोजकों ने भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक सरोकारों से जुड़े आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel