Uttarakhand News: उत्तरांचल विश्वविद्यालय की ओर से प्लेसमेंट सक्सेस डे 2025 का शानदार आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान छात्रों को मिले कैंपस प्लेसमेंट की जानकारी दी गई. प्लेसमेंट सलाहकार सौरव बडोनी ने बताया कि इस साल 2500 से अधिक छात्रों का चयन विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ है. साथ ही 750 से ज्यादा कंपनियों ने विश्वविद्यालय परिसर में आकर छात्रों का चयन किया.
छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना
विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी ने अपने बधाई संदेश में छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना की. इस समारोह में उपाध्यक्ष अंकिता जोशी, कुलपति डॉ धरम बुद्धि, प्रो-वाइस चांसलर डॉ राजेश बहुगुणा,कार्यकारी निदेशक डॉ अभिषेक जोशी और निदेशक सीआरसी अरुण गोडियाल उपस्थित रहे.
हमें विद्यार्थियों पर गर्व- जितेन्द्र जोशी
विश्वविद्यालय अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ व्यक्तिगत सफलता नहीं है बल्कि विश्वविद्यालय की प्रतिभा को संवारने और वैश्विक पेशेवरों को तैयार करने की प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है. उन्होंने कहा कि उन्हें सभी विद्यार्थियों पर गर्व है.