23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘उड़ान’ के जरिये मेधावियों को आकाश इंस्टीट्यूट का सम्मान

कार्यकम में (आकाश) संस्थान में कोचिंग लेनेवाले 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में चमके करीब 126 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.

कोचिंग लेनेवाले विभिन्न बोर्ड के 126 विद्यार्थी हुए सम्मानित दुर्गापुर. शनिवार को शहर के सिटी सेंटर स्थित निजी होटल सभागार में आकाश इंस्टीट्यूट की ओर से ‘उड़ान’ कार्यक्रम के तहत वार्षिक छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यकम में (आकाश) संस्थान में कोचिंग लेनेवाले 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में चमके करीब 126 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. सीबीएसइ की 10वीं कक्षा में 95 % और उससे ज्यादा अंक पानेवाले 47 विद्यार्थियों, आइसीएसइ में 95 % और उससे ज्यादा अंक लानेवाले 39 विद्यार्थियों और पश्चिम बंगाल बोर्ड से 95% और उससे ज्यादा अंक पानेवाले 12 विद्यार्थी सम्मानित किये गये. इंस्टीट्यूट की ब्रांच मैनेजर सुष्मिता मजूमदार ने बताया कि आकाश इंस्टीट्यूट हमेशा से मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं के साथ बोर्ड एग्जाम्स में भी अकादमिक उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध रहा हैं. सम्मानित विद्यार्थी आकाश इंस्टीट्यूट से कोचिंग लेकर विभिन्न बोर्ड के अधीन स्कूलों के छात्र हैं. सभी छात्रों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाकर कोचिंग सेंटर का नाम रोशन किया है. छात्रों के सम्मान के लिए हर वर्ष उड़ान कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. मालूम रहे कि आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड(एइएसएल) भारत की अग्रणी परीक्षा तैयारी कराने वाली संस्था है, जो उच्च स्तरीय मेडिकल(नीट) और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं (जेईई) और एनटीएसई और ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनेवाले विद्यार्थियों के लिए व्यापक व प्रभावी तैयारी सेवाएं प्रदान करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel