बांकुड़ा के मुख्य डाकघर में एपीटी 2.0 सॉफ्टवेयर का उद्घाटन
बांकुड़ा. बांकुड़ा मुख्य डाकघर में एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी 2.0 (एपीटी 2.0. का शुभारंभ हुआ. माना जाता है कि इस सॉफ्टवेयर के जरिए सेवाओं को गति मिलेगी. डाकघर के संदर्भ में, एपीटी 2.0 का अर्थ है उन्नत डाक प्रौद्योगिकी 2.0. यह एक डिजिटल बुनियादी ढांचा उन्नयन है, जिसका उद्देश्य भारतीय डाक में उपयोगकर्ता अनुभव, सेवा की गति और इंटरफेस को बेहतर बनाना है. यह पहल प्रौद्योगिकी के माध्यम से डाक सेवाओं के आधुनिकीकरण पर केंद्रित है, ताकि वे अधिक कुशल, उपयोगकर्ता-अनुकूल और उत्तरदायी बन सकें.सॉफ्टवेयर का उद्घाटन और अधिकारियों की उपस्थिति
सोमवार को बांकुड़ा मुख्य डाकघर में इस सॉफ्टवेयर का शुभारंभ हुआ. अधिकारियों की उपस्थिति में केक काटकर सॉफ्टवेयर का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर बांकुड़ा मुख्य डाकघर के सुपरिटेंडेंट ऑफ पोस्ट अनिरुद्ध विश्वास, सीनियर पोस्ट मास्टर विश्वजीत राय समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.परिवर्तन और लाभ ः इस बारे में अनिरुद्ध विश्वास ने कहा कि यह एक उन्नत डाक प्रौद्योगिकी सॉफ्टवेयर है, जिसके माध्यम से तेज गति से सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी. डाक विभाग ने इसे तैयार किया है, जिसके जरिए डिजिटल परिवर्तन होगा. इस प्रणाली का उद्देश्य डिजिटल समाधानों के माध्यम से ट्रैकिंग, भुगतान और समग्र ग्राहक अनुभव सहित डाक सेवाओं के विभिन्न पहलुओं को बेहतर बनाना है.
विश्वजीत राय ने कहा कि इस सॉफ्टवेयर की मदद से विभागीय कार्य को सहज रूप में किया जा सकेगा. उन्होंने इसे पुराने सॉफ्टवेयर की तुलना में अधिक उन्नत बताया. एपीटी 2.0 में यूपीआई-आधारित भुगतान, जीपीएस-सक्षम ट्रैकिंग, ओटीपी-आधारित सुरक्षा और विभिन्न डाक सेवाओं के लिए एकीकृत प्लेटफॉर्म जैसी विशेषताएं शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है