22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से आसनसोल महकमा के हर ब्लॉक अंचल में लगेगा ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ कैंप

आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में सरकार का नया कदम

एसडीओ ने ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ कैंप को लेकर महकमा के हर बीडीओ के साथ की बैठक

राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम के लिए आवंटित किये 8000 करोड़ रुपये दो अगस्त से तीन नवंबर तक चलेगा कार्यक्रमबंगाल के 80,000 से ज्यादा मतदान केंद्रों के लिए 10 लाख की राशि आवंटित

आसनसोल. आसनसोल सदर महकमा अधिकारी (एसडीओ) विश्वजीत भट्टाचार्य ने आसनसोल महकमा के अधीन सभी प्रखंडों के बीडीओ, आसनसोल नगर निगम के अधिकारी और लाइन डिपार्टमेंट के अफसरों के साथ आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान (हमारा पाड़ा, हमारा समाधान) को लेकर बैठक की. शनिवार दो अगस्त से आसनसोल महकमा के हर प्रखंड में हमारा पाड़ा, हमारा समाधान को लेकर कैंप लगाया जायेगा. ध्यान रहे कि पश्चिम बंगाल सरकार ने आम लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए नयी पहल की है. जिसका नाम ””””हमारा पाड़ा, हमारा समाधान है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर की समस्याओं को चिह्नित करके उनका त्वरित समाधान करना है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के अनुसार यह परियोजना राज्य के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचेगी और उनके जीवन को बेहतर बनाने में उनकी मदद करेगी. ””””””””कार्यक्रम का उद्देश्य छोटी-छोटी स्थानीय समस्याओं को चिह्नित कर उनका एक साथ समाधान करना है. हालांकि बड़ी परियोजनाओं के लिए एक अलग व्यवस्था है, लेकिन इस पहल के माध्यम से छोटी-छोटी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. एसडीओ विश्वजीत भट्टाचार्य ने इस पहल को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम दो अगस्त से लेकर आगामी तीन नवंबर तक चलेगा. पूजा की छुट्टियों के कारण 15 दिनों का अवकाश रहेगा. शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेंगा. राज्य सरकार ने इस कार्यक्रम के लिए कुल 8000 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. राज्य के 80 हजार से अधिक मतदान-केंद्रों के लिए 10 लाख रुपये की राशि आवंटित की गयी है, जिसका उपयोग स्थानीय समस्याओं के समाधान में किया जायेगा.

दुआरे सरकार शिविर के स्थान पर ही शिविर आयोजित किये जायेगे. सामान्यतः, प्रत्येक तीन मतदान केंद्रों पर एक शिविर लगाया जायेगा. हालांकि यदि आवश्यक हो, तो इस व्यवस्था में परिवर्तन किया जा सकता है. दूरस्थ क्षेत्रों में प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए एक शिविर हो सकता है. शहरी क्षेत्र में तीन या अधिक मतदान केंद्रों के लिए एक शिविर हो सकता है. किसी विशिष्ट वेबसाइट पर शिविर स्थलों और तिथियों की सूची देखी जा सकती है. इस कार्यक्रम में लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कुछ विशेष व्यवस्थाएं की गयी हैं. प्रत्येक मतदान केंद्र से एक निष्पक्ष और बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि वाला प्रतिनिधि चुना जायेगा. सेवानिवृत्त शिक्षक, सरकारी कर्मचारी या स्व-नियोजित समूहों के सदस्य प्रतिनिधि हो सकते हैं, जिन पर स्थानीय लोगों का विश्वास हो. ये प्रतिनिधि स्थानीय मुद्दों की पहचान करने के लिए निवासियों से बात करेंगे और एक दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करके उसे अंतिम रूप देंगे. एक राज्य सरकार का कर्मचारी सहायक के रूप में काम करेगा और वह हस्ताक्षर भी करेगा. इस प्रणाली के माध्यम से पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहेगी. यदि यह पहल सफल होती है, तो पश्चिम बंगाल के आम लोगों के दैनिक जीवन की कई छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान हो जाएगा. त्वरित समाधान होगा और लोगों और सरकार के बीच सीधा संवाद मजबूत होगा.

बोरो चेयरमैन की पार्षदों के साथ हुई बैठक

बर्नपुर. आसनसोल नगर निगम के बोरो सात के अधीन वार्ड 56 से इस महत्वाकांक्षी योजना का शिविर शुरू होगा. इस शिविर को हर वार्ड में सफल बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी ने बोरो सात कार्यालय में पार्षदों व पार्षद प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान पार्षदों ने अपने-अपने सुझाव दिये. साथ ही बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी ने ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों को शिविर से जोड़ने के लिए पार्षदों को सक्रिय रहने का निर्देश दिया. बोरो चेयरमैन ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘आमादेर पाड़ा आमदेर समाधान योजना’ को लेकर हर वार्ड में शिविर लगाने की घोषणा की है. हमारा पाड़ा, हमारा समाधान शिविर में तीन बूथ होंगे, जहां उस वार्ड एवं अपने बूथ के लोग अपना वोटर कार्ड ले जाकर रजिस्ट्रेशन करायेंगे. साथ ही अपने इलाके में व्याप्त समस्या का समाधान खोज कर उसे लेकर पहल करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर पायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel