22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसनसोल में एनएच-19 पर फिर भू धंसान, एनएच अधिकारियों ने लिया जायजा

राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिर से भू धंसान होने से लोगों में भय का माहौल

लोगों में खौफ, राष्ट्रीय राजमार्ग 19 स्थित एथोड़ा अंडर पास के निकट हुआ भू धंसान एनएच 19 पर चौथी बार हुआ भू धंसान

आसनसोल. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर स्थित एथोड़ा अंडरपास के पास रविवार सुबह करीब 5 बजे एक बार फिर भू-धंसान की घटना हुई. इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. उल्लेखनीय है कि जुलाई महीने में एनएच-19 पर तीन बार धंसान हो चुका था, जबकि अगस्त की शुरुआत में यह चौथी घटना है. लगातार हो रही इन घटनाओं ने लोगों के मन में भय व्याप्त कर दिया है.

रियल इस्टेट कारोबार पर असर एथोड़ा और उसके आसपास का इलाका हाल के वर्षों में रियल इस्टेट कारोबार का केंद्र बन गया है. आसनसोल के कई नागरिक यहां घर बनाने की योजना बना रहे हैं, लेकिन बार-बार हो रहे भू-धंसान ने उनकी योजनाओं पर अनिश्चितता का साया डाल दिया है.

पिछली घटनाओं में पहली बार चंद्रचूण मंदिर के पास लगभग 30 फीट गहरा धंसान हुआ था. इसके बाद दूसरी और तीसरी बार भी एनएच-19 पर ही धंसान हुआ. ताज़ा घटना एथोड़ा अंडरपास के निकट हुई है.

अधिकारियों का अनुमान और कार्रवाई

एनएच अधिकारियों के अनुसार, अंडरग्राउंड कोलियरी में ठीक से भराई न होने और गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान लापरवाही की वजह से बार-बार धंसान हो रहा है. नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के अधिकारी रंजीत चटर्जी ने बताया कि सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और धंसान वाले हिस्से की बैरिकेडिंग कर दी गयी. उन्होंने कहा कि भराई के लिए आवश्यक इंतजाम किये जा रहे हैं.

ग्राम पंचायत की सतर्कता

एथोड़ा ग्राम पंचायत के अधिकारी साधन दत्त ने बताया कि पंचायत प्रधान के निर्देश पर वह स्थिति का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने कहा कि बारिश के कारण मिट्टी गीली हो गयी है और जमीन के भीतर का लेवल ठीक नहीं है, जिससे धंसान हो रहा है. पंचायत की ओर से अलर्ट जारी किया गया है और ग्रामीणों से रात के समय विशेष सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए आसपास के ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel