23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुदकुशी को उकसाने पर किरायेदार नीलम अरेस्ट, पुलिस कस्टडी में लेने की अपील आज

घर खरीदने के लिए अरविंद दास को 35 लाख रुपये देकर बुरी तरह फंस गयी है किरायेदार नीलम बर्णवाल. पुलिस ने उन्हें अरविंद दास और उसकी मां जूथिका दास को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

आसनसोल.

घर खरीदने के लिए अरविंद दास को 35 लाख रुपये देकर बुरी तरह फंस गयी है किरायेदार नीलम बर्णवाल. पुलिस ने उन्हें अरविंद दास और उसकी मां जूथिका दास को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनका पति फरार है. अरविंद के घर में किराए पर नीलम अपने परिवार के साथ रहती हैं. उसने पुलिस को बताया कि अरविंद काफी कर्ज में डूबा हुआ था, कर्जदार उसे काफी परेशान कर रहे थे.

बैंक में अपना घर भी उसने गिरवी रखा था. यह सारे कर्जे चुकाने के लिए उसने 35 लाख रुपये उनसे लिए थे, बदले में घर उनके नाम पर करने को कहा था. पैसे लेने के बाद भी वह घर उनके नाम नहीं कर रहा था. इसी बीच मंगलवार रात कोअरविंद और उसकी मां जूथिका दास दोनों एकसाथ मिलकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसमें जूथिका की मौत हो गयी, अरविंद बच गया. आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट में उनलोगों का नाम जोड़ दिया और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अरविंद ने सुसाइड नोट में नीलम बर्णवाल, नंद किशोर (नीलम का पति), अविनाश, सागर और मुकेश का नाम लिखा था, जिनके दाबाव के कारण ही उनलोगों ने आत्महत्या का निर्णय लिया.

यह सुसाइड नोट एसबी गराइरोड, तुलसीरानी हाइस्कूल के निकट रहनेवाले राहुल मुखर्जी को व्हाट्सएप पर मिली थी. जिसके आधार पर ही उसने आसनसोल साउथ थाने शिकायत दर्ज करायी. जिसमें उक्त पांच को नामजद आरोपी बनाकर कांड संख्या 243/25 में 108/3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. नीलम को पुलिस ने गिरफ्तार करके बुधवार को अदालत में पेश किया. जहां उसकी जमानत याचिका खारिज हो गयी और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गुरुवार को पुलिस उसके पुलिस रिमांड को लेकर अदालत में अपील करेगी. अरविंद अस्पताल में है पुलिस उससे भी पूछताछ की तैयारी कर रही है.

गौरतलब है कि आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के रासडांगा सुमथपल्ली इलाके के निवासी अरविंद दास और उसकी मां जूथिका दास के गंभीर हालत में पुलिस ने मंगलवार रात को उसके घर से बरामद किया. उसके घर में तीन पालतू कुत्ते मृत पाये गये. सुसाइड नोट से यह खुलासा हुआ कि कुत्तों को जहर देकर मारकर, मां, बेटे ने एकसाथ कार्बोलिक एसिड पिया और फिर अपने कलाई का नस काट दिया. जिसमें जूथिका की मौत हो गयी और अरविंद बच गया. लेकिन उसके सुसाइड नोट के आधार पर आसनसोल साउथ थाना में मामला दर्ज हुआ है. सुसाइड नोट में उक्त पांच लोगों को अविन्द ने आरोपी बनाया था. इसके साथ ही अपने दूर के कुछ रिश्तेदारों का नाम लिखा था और कहा था कि उनलोगों के मौत की जानकारी इनलोगों को दे दी जाये. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि अरविंद के ऊपर काफी कर्ज था. शेयर बाजार में उसे काफी नुकसान हुआ था. अपनी घर भी उसने बैंक में गिरवी रखी थी. कुछ लोगों से व्याज पर कर्ज लिया था, जो काफी तेजी से बढ़ रहा था और नहीं चुका पाने के कारण दाबाव दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा था. जिसके कारण ही मां, बेटे अपने पालतू कुत्तों के साथ जान देने का निर्णय लिया. सभी मारे गये, सिर्फ अविन्द बच गया. पुलिस उससे पूछताछ करके मामले की सच्चाई का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel