23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएनबी का रिटेल लोन आउटरीच प्रोग्राम, बड़ी संख्या में उमड़े लोग

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की ओर से रिटेल लोन आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन मेन गेट, दुर्गापुर शाखा में भव्य रूप से किया गया.

दुर्गापुर.

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की ओर से रिटेल लोन आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन मेन गेट, दुर्गापुर शाखा में भव्य रूप से किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को बैंक की विभिन्न खुदरा ऋण योजनाओं की जानकारी देना एवं पात्र लाभार्थियों को त्वरित ऋण सुविधा उपलब्ध कराना था. गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित पंजाब नेशनल बैंक के उप महाप्रबंधक अंजन चट्टोपाध्याय द्वारा किया गया. अंचल प्रमुख संजीव कुमार एवं मंडल प्रमुख दीपक आचार्य की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष रूप से सफल बनाया.

कार्यक्रम के दौरान ऋण लाभार्थियों को होम लोन, कार लोन, प्रॉपर्टी लोन तथा एजुकेशन लोन के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए. इससे बैंक की त्वरित ऋण प्रक्रिया एवं ग्राहकों के प्रति प्रतिबद्धता का परिचय मिला.इस आयोजन में बैंक अधिकारियों द्वारा रिटेल लोन संबंधी विभिन्न योजनाओं – जैसे गृह ऋण, वाहन ऋण, संपत्ति पर ऋण , शिक्षा ऋण आदि की जानकारी दी गई. साथ ही ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग, क्रेडिट स्कोर, ऋण पात्रता, एवं ऋण पुनर्भुगतान विकल्पों के बारे में भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया.कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्राहक, आम नागरिक एवं बैंक अधिकारी उपस्थित रहे. दुर्गापुर शाखा के शाखा प्रबंधक एवं समस्त स्टाफ के समर्पण एवं प्रयासों से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा.

मालूम रहे कि पंजाब नेशनल बैंक इस प्रकार के आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से अपने ग्राहकों के निकट पहुँचने, उनकी आवश्यकताओं को समझने एवं उन्हें बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. बैंक की यह पहल वित्तीय समावेशन एवं ग्राहकों के सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel