रानीगंज.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 18 जुलाई को दुर्गापुर के नेहरू स्टेडियम में होने वाली जनसभा से पहले, भारतीय जनता पार्टी ने रानीगंज में बड़े पैमाने पर जनसंपर्क अभियान चलाया.बुधवार को रानीगंज के नेताजी मोड़, राजपाडा और महावीर इलाकों में रानीगंज टाउन भाजपा अध्यक्ष शमशेर सिंह के नेतृत्व में सभाओं का आयोजन किया गया. इन सभाओं का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रधानमंत्री की दुर्गापुर रैली के बारे में जागरूक करना और उन्हें इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित करना था. शमशेर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को दुर्गापुर आ रहे हैं और आज रानीगंज के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को इस जनसभा के बारे में सूचित किया गया है. उन्होंने रानीगंज के लोगों से बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने और उनका मार्गदर्शन प्राप्त करने का आह्वान किया.तृणमूल सरकार पर तीखा हमला
इस अवसर पर, शमशेर सिंह ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर तीखा हमला बोला।). उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी सरकार ‘हिंदू विरोधी’ है और ऐसी ताकतों को बढ़ावा दे रही है जो हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों, जैसे दुर्गा पूजा, काली पूजा और सरस्वती पूजा को समाप्त करना चाहती हैं.उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा बंगाल की सबसे बड़ी पूजा है, लेकिन कुछ ताकतें इसे समाप्त करना चाहती हैं. शमशेर सिंह ने स्पष्ट किया कि भाजपा ऐसा होने नहीं देगी और इसके खिलाफ संघर्ष करती रहेगी.
महिलाओं की सुरक्षा पर टिप्पणी करते हुए, शमशेर सिंह ने कहा कि आज बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने दावा किया कि टीएमसी के नेता भी इस बात को स्वीकार करेंगे कि जब उनके परिवार की बेटियां घर से बाहर जाती हैं, तो वे भी उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस स्थिति का एकमात्र समाधान टीएमसी सरकार को उखाड़ फेंकना है. इस जनसंपर्क अभियान में शमशेर सिंह के अलावा, महासचिव राजा भौमिक ,उपाध्यक्ष शंकर साव, देव कुमार बोस, 17 नंबर वार्ड प्रभारी जय सिंह, डॉ. बिजन मुखर्जी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है