24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा का फर्जी वोटर खोज अभियान शुरू

घर-घर जाकर वोटर लिस्ट की जांच, चुनाव अधिकारी को सौंपी जायेगी रिपोर्ट

पुरुलिया. पुरुलिया जिला भाजपा ने रविवार से शहर के विभिन्न वार्डों में फर्जी वोटरों की तलाश का अभियान शुरू किया. भाजपा नेता और कार्यकर्ता वोटर लिस्ट हाथ में लेकर घर-घर पहुंचे और लोगों से उनके परिवार के सदस्यों के नाम सूची में दर्ज होने की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने यह भी पूछा कि यदि परिवार का कोई सदस्य अब इस दुनिया में नहीं है, तो उसका नाम सूची में अब तक क्यों शामिल है. इसी तरह, यदि कोई परिवार वर्षों पहले मकान छोड़कर दूसरे स्थान पर चला गया, तो उसका नाम अभी तक वोटर सूची में क्यों है, इसकी जानकारी भी जुटाई गयी.

सूची में मृत और विस्थापित लोगों के नाम

भाजपा नेता विवेक रंग ने बताया कि मतदान सूची को लेकर कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं. इसलिए पार्टी कार्यकर्ता फर्जी वोटरों की पहचान के लिए घर-घर जाकर जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “हमने पाया कि कई लोग ऐसे हैं जिनकी मृत्यु 5 से 7 वर्ष पहले हो चुकी है, फिर भी उनका नाम सूची में है. इसके अलावा कई लोग वर्षों पहले इस इलाके से चले गए, लेकिन सूची में उनके नाम अब भी मौजूद हैं.”

नामों की गलतियों और केंद्र परिवर्तन की शिकायतें

कई स्थानीय निवासियों ने शिकायत की कि सूची में उनके नाम गलत दर्ज हैं या उनके मतदान केंद्र बदल दिये गये हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन सभी मुद्दों की गहनता से जांच शुरू कर दी है. विवेक रंग ने कहा कि जो भी तथ्य सामने आयेंगे, उनकी रिपोर्ट जिला प्रशासन और चुनाव अधिकारी को सौंपी जायेगी ताकि नये वोटर लिस्ट से फर्जी नाम हटाये जा सकें और असली मतदाताओं को शामिल किया जा सके.

तृणमूल पर निशाना साधा

भाजपा नेताओं का कहना है कि यह अभियान पूरे जिले में चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा. विवेक रंग ने आरोप लगाया, “हम जानते हैं कि इन्हीं फर्जी वोटरों की वजह से तृणमूल कांग्रेस चुनावों में जीत हासिल करती है. हमारा लक्ष्य है कि सच्चे मतदाता ही सूची में रहें.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel