23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुरुलिया में सड़क मरम्मत की मांग को लेकर भाजपा का प्रदर्शन

सड़क पर रार. तृणमूल कांग्रेस पर बाधा डालने का लगा आरोप

जमुड़िया. चुरुलिया इलाके में खराब सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर रविवार को भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनके समर्थकों ने प्रदर्शन को बाधित करने की कोशिश की.

भाजपा का आरोप और चेतावनी

भाजपा नेता तापस राय ने कहा कि उनकी पार्टी जब लोगों की जायज मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रही थी, तभी टीएमसी की मदद से कुछ “असामाजिक तत्वों” ने उनके कार्यकर्ताओं को हटाने की कोशिश की. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या एक लोकतांत्रिक देश में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी को आंदोलन करने का अधिकार नहीं है? राय ने दावा किया कि जर्जर सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लोकतांत्रिक आंदोलनों को दबाने की कोशिश जारी रही, तो भाजपा आने वाले समय में बड़े पैमाने पर विरोध करेगी.

टीएमसी का पलटवार

वहीं, स्थानीय टीएमसी नेता ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सड़कों की मरम्मत का काम बरसात का मौसम खत्म होने के बाद शुरू होगा. उन्होंने दावा किया कि भाजपा “बेवजह” लोगों को परेशान कर रही थी, जिसके कारण स्थानीय लोगों ने ही उन्हें हटने के लिए कहा.

भाजपा की बड़े आंदोलन की चेतावनी पर उन्होंने कहा कि भाजपा को पहले अपने आंदोलन का ठोस मुद्दा बताना होगा. उनके अनुसार, जनता ममता बनर्जी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों से खुश और संतुष्ट है, इसलिए बीजेपी के पास आंदोलन का कोई आधार नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि यदि भाजपा लोगों को परेशान करने के लिए आंदोलन करेगी, तो या तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी या फिर “हम खुद ही उनका इंतजाम कर देंगे.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel