24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में पहले दिन 12 जगहों पर लगे ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ के कैंप

शनिवार को पश्चिम बर्दवान के विभिन्न ब्लॉक अंचल में 12 जगहों पर आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान और दुआरे सरकार शिविर लगाये गये.

डीएम एस पोन्नमबलम व निगमायुक्त ने किया शिविरों का दौरा योजना के लिए राज्य सरकार ने 8,000 करोड रुपये किये हैं आवंटित आसनसोल / बर्नपुर. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्यभर में ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान योजना के तहत शिविर लगाये जा रहे हैं. शनिवार को पश्चिम बर्दवान के विभिन्न ब्लॉक अंचल में 12 जगहों पर आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान और दुआरे सरकार शिविर लगाये गये. बाराबनी ब्लॉक के कपीष्टा ग्राम पंचायत, जामुडिया ब्लॉक बहादुर ग्राम पंचायत सिउडी कम्यूनिटी हॉल में जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम, मेयर विधान उपाध्याय, एडीएम संजय पाल, एसडीएम विश्वजीत भट्टाचार्य आदि ने दौरा किया और लोगों की समस्याओं से अवगत हुये. जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि आमादेर पाडा आमादेर समाधान के तहत पूरे जिले में आज 12 जगहों पर शिविर का आयेाजन किया गया है. जिसमें से कुछ स्थानों पर उन्होंने दौरा किया है. उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार आम नागरिकों की छोटी छोटी समस्याओं के निष्पादन के लिये शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिससे इलाके की छोटी छोटी समस्याओं पर भी प्रशासन की ध्यान आकर्षिक किया जा सके. तीन नवंबर तक जिले के सभी ब्लॉक में तीन बूथ पर एक शिविर का आयोजन होगा. साथ ही दुआरे सरकार का भी शिविर साथ में लगेगा. जहां लोग राज्य सरकार की जनकल्याणकारियों योजनाओं से संबधित समस्याओं का भी सामाधान पा सके. आसनसोल नगर निगम के बोरो सात के अधीन वार्ड 56 के सांताडंगाल फ्री प्राइमरी स्कूल में अमादेर पाडा, अमादेर समाधान का पहला शिविर का लगाया गया. शिविर में वार्ड नंबर 56 के बूथ नंबर 13, 14 एवं 15 में के लोगों को समस्याओं को सुना गया और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित किया गया. इस शिविर में आसनसोल नगर निगम के निगमायुक्त अदिति चौधरी तथा आसनसोल महकमा शासक विश्वजीत भट्टाचार्य भी जायजा लेने के लिये पहुंचे थे. आसनसोल साउथ ब्लॉक टाउन के अध्यक्ष पार्षद अनुप माजी, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, स्थानीय पार्षद श्रावणी विश्वास आदि मौजूद थे. इस शिविर में लोगों को दुआरे सरकार की भी सुविधा प्रदान की गयी. तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष अनूप माजी ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब लोगों को अपने इलाके का स्वयं समाधान करने के लिए आगे आने को कहा है. इसके लिए हर बूथ को 10 लाख रुपए आवंटित किया गया है1 उन्होंने बताया कि जनभागीदारी से ही हर इलाके के समस्या का स्थायी समाधान किया जा सकता है. वहीं पार्षद श्रावणी विश्वास ने बताया कि वार्ड 56 का अगला शिविर छह अगस्त को लगाया जायेगा. इस शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोग अपने इलाके की समस्या का समाधान करने के लिए आगे आ रहे हैं. गौरतलब है कि आमादेर पाड़ा आमदेर समाधान अभियान के तहत राज्य सरकार 8000 करोड़ रुपए का अनुदान राशि आबंटित कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel