24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर में डंपर-ट्रक की टक्कर से मवेशी की मौत

गुरुवार शाम दुर्गापुर के भिरंगी और गांधी मोड़ के बीच जीटी रोड पर एक डंपर और ट्रक की टक्कर में एक मवेशी की मौत हो गयी.

जीटी रोड पर कुछ देर के लिए बाधित रहा यातायात स्थानीय लोगों में आक्रोश

प्रतिनिधि, दुर्गापुर.

गुरुवार शाम दुर्गापुर के भिरंगी और गांधी मोड़ के बीच जीटी रोड पर एक डंपर और ट्रक की टक्कर में एक मवेशी की मौत हो गयी. हादसे के कारण कुछ समय के लिए इलाके में यातायात बाधित रहा. सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची, मृत मवेशी को हटाया गया और दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले जाया गया. इसके बाद जीटी रोड पर यातायात सामान्य किया गया.

खुले मवेशियों की वजह से बढ़ रही हैं दुर्घटनाएं : घटना में किसी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है. लेकिन लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोगों में नाराजगी है. जीटी रोड समेत शहर की अन्य सड़कों पर खुले मवेशियों का जमावड़ा अब आम हो चला है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के दिनों में खटालों में कीचड़ हो जाने के कारण पशुपालक मवेशियों को खुला छोड़ देते हैं. ऐसे मवेशी शहर की सड़कों और सूखे स्थानों पर बैठ जाते हैं, जिससे हादसे की संभावना बनी रहती है. एक दिन पहले ही ‘प्रभात खबर’ ने इस मुद्दे को उठाया था और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया था. बावजूद इसके गुरुवार को ही एक और दर्दनाक घटना सामने आ गयी.

प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

घटना के बाद लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई और मवेशियों को सड़कों से हटाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की. स्थानीय लोगों ने कहा कि जब तक खटाल मालिकों पर सख्ती नहीं की जाती, ऐसी घटनाएं रुकेंगी नहीं. इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि मवेशी मालिक को थाने में बुलाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel