बर्नपुर.
सीआइएसएफ आईएसपी, बर्नपुर यूनिट की ओर से आईएसपी से सटे नाकरासोता ग्राम स्थित कम्युनिटी में निः शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लोगों के स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच करने पहुंचे दुर्गापुर पैरामेडिकल कॉलेज के ऑप्टोमेट्री विभाग की प्रमुख डॉ हसीना जहान सिद्दीकी एवं सहायक प्रोफेसर सौरव बंदोपाध्याय को स्थानीय पार्षद अनूप माजी तथा सीआइएसएफ के अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. वहीं इस शिविर में सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य एवं नेत्र की जांच कर चिकित्सकों ने परामर्श दिये. साथ ही लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की अपील की. इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीण लाभान्वित हुए. पार्षद अनूप माजी ने सीआइएसएफ की इस पहल की काफी सराहना की. साथ ही आगे भी सामाजिक कार्यों में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है