24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूची से वैध वोटरों के नाम हटाने की चल रही साजिश : तृणमूल कांग्रेस

घुसपैठियों के मुद्दे पर केंद्र को घेरा रूपेश यादव ने बीजेपी की ओर से बार-बार उठाये जा रहे घुसपैठियों के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेरा.

एसआइआर को लेकर केंद्र व भाजपा को जम कर कोसा

रानीगंज. पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी मतदाता सूची के सघन जांच अभियान और विशेष गहन पुनरीक्षण(एसआइआर) को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. रानीगंज के षष्ठी गोरिया पब्लिक लाइब्रेरी में तृणमूल कांग्रेस ने एक ब्लॉक स्तरीय बैठक की. टीएमसी रानीगंज टाउन के अध्यक्ष रूपेश यादव के नेतृत्व में हुई बैठक में टीएमसी के राज्य सचिव वी. शिवदासन दासु, रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, एमएमआइसी दिव्येंदु भगत और संदीप भालोटिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

टीएमसी नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी चुनाव आयोग के जरिए दिल्ली, बिहार और महाराष्ट्र की तरह बंगाल में भी मतदाता सूची से असली मतदाताओं के नाम हटाकर फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़कर चुनाव जीतना चाहती है. रूपेश यादव ने कहा, “हम किसी भी कीमत पर भाजपा की इस साजिश को सफल नहीं होने देंगे ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर टीएमसी का हर कार्यकर्ता अपने बूथ पर सतर्क है.

घुसपैठियों के मुद्दे पर केंद्र को घेरा

रूपेश यादव ने बीजेपी की ओर से बार-बार उठाये जा रहे घुसपैठियों के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेरा. पूछा कि अगर कोई बांग्लादेशी या रोहिंग्या अवैध रूप से भारत में दाखिल होता है, तो उसे रोकने की जिम्मेदारी किसकी है? बीएसएफ सीधे केंद्र के अधीन है और अगर घुसपैठ हो रही है, तो यह केंद्र की नाकामी है. उन्होंने आगे कहा कि अगर फर्जी नाम मतदाता सूची में जोड़े जा रहे हैं, तो चुनाव आयोग क्या कर रहा है? इन सबका दोष राज्य सरकार या टीएमसी पर मढ़ना गलत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel