23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसनसोल नगर निगम की बोर्ड मीटिंग में कई अहम फैसले, बेहतर सेवाओं पर जोर

आसनसोल नगर निगम में इस महीने की बोर्ड मीटिंग आयोजित हुई. इस बोर्ड मीटिंग में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, डिप्टी मेयर वसीम उल हक, विभिन्न एमएमआइसी, बोरो चेयरमैन तथा पार्षद मौजूद थे.

आसनसोल.

आसनसोल नगर निगम में इस महीने की बोर्ड मीटिंग आयोजित हुई. इस बोर्ड मीटिंग में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, डिप्टी मेयर वसीम उल हक, विभिन्न एमएमआइसी, बोरो चेयरमैन तथा पार्षद मौजूद थे. बैठक की शुरुआत दिवंगत महापुरुषों को श्रद्धांजलि देकर की गयी.

ठेकेदारों पर सख्ती और पानी आपूर्ति पर चर्चा

चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि नगर निगम के कुछ ठेकेदार समय पर अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दे रहे हैं. ऐसे ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि इन ठेकेदारों को भविष्य में नगर निगम के किसी भी कार्य के टेंडर में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी. पानी की आपूर्ति पर उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में भी नगर निगम की तरफ से पानी की आपूर्ति सुचारू रखने का प्रयास किया गया है. अधिकांश हिस्सों में पानी की आपूर्ति सामान्य है. कुछ जगहों पर समय में बदलाव हुआ है, जिसे इंजीनियरों की मदद से जल्द ठीक कर लिया जायेगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पीएचई पाइपलाइन के टूटने का नगर निगम की आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ा है.

मुख्यमंत्री की नयी परियोजना और नागरिक सुविधाएं

डिप्टी मेयर वसीम उल हक ने बताया कि बोर्ड मीटिंग में आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के सर्वांगीण विकास पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू की जा रही “आमार पाड़ा आमार समाधान ” परियोजना को निगम अधिकारी और कर्मचारी सही ढंग से लागू करेंगे ताकि नागरिकों को इसका लाभ मिल सके.

उन्होंने कहा कि पानी की कमी को लेकर विपक्षी दलों द्वारा विरोध करना उनका अधिकार है. लेकिन यह सच्चाई है कि 10-15 साल पहले की तुलना में आज पानी की स्थिति कहीं बेहतर हुई है. ममता बनर्जी के नेतृत्व में नगर निगम नागरिक सुविधाओं को लगातार सुधार रहा है. उन्होंने स्वीकार किया कि अभी 100% काम पूरा नहीं हुआ है, लेकिन सड़कों की हालत, पानी की आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट समेत हर क्षेत्र में पहले से अधिक सुधार हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel