23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर : जर्जर सड़क पर गड्ढों में बारिश का पानी, माकपा ने धान रोप कर जताया प्रतिवाद

बुधवार को शहर के वार्ड 27 के अधीन विधाननगर के मिशन अस्पताल से लगी जर्जर सड़क पर माकपा कैडरों ने नगर निगम के खिलाफ अनोखे ढंग से प्रतिवाद जताया. सड़क पर गड्ढ़ों में भरे बारिश के पानी में धान रोप कर विक्षोभ जताया गया.

दुर्गापुर.

बुधवार को शहर के वार्ड 27 के अधीन विधाननगर के मिशन अस्पताल से लगी जर्जर सड़क पर माकपा कैडरों ने नगर निगम के खिलाफ अनोखे ढंग से प्रतिवाद जताया. सड़क पर गड्ढ़ों में भरे बारिश के पानी में धान रोप कर विक्षोभ जताया गया. माकपा के साथ भाजपा भी दुर्गापुर नगर निगम को उसकी विफलता को लेकर घेर रही है. उल्लेखनीय है कि दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड 27 के विधाननगर में मिशन नामक निजी अस्पताल के अलावा, महकमा अस्पताल, कई स्कूल ,कालेज हैं. इलाके की सड़क जर्जर होने से यातायात करने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. वही बस, ऑटो, टोटो, मोटर साइकिल वाले सड़क पर हिचकोले खाकर गुजरने को विवश है. अस्पताल के सामने से शंकरपुर मोड़ तक सड़क की स्थिति खस्ताहाल है. सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढों में बारिश का पानी भर गया है. सीपीएम के वार्ड संयोजक नयन रंजन घोष ने बताया कि निगम द्वारा सड़क की मरम्मत एक साल पहले हुई थी.

एक साल के भीतर सड़क की हालत खराब हो गई है. जिससे अस्पताल में मरीजों को पहुंचने में काफी समस्या हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया किदुर्गापुर नगर निगम शहर वासियों को सुविधा देने में पूरी तरह विफल है , दुर्गापुर नगर निगम का चुनाव नहीं हुए हैं इसीलिए नगर निगम क्षेत्र की सड़कों की यह हालत है. बदहाल सड़क के कारण हर दिन आम लोगों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है. अगर सड़क की जल्द मरम्मत नहीं की गई तो संगठन की ओर से निगम के खिलाफ लगातार आंदोलन जारी रखेंगे. भाजपा जिला नेता चंद्रशेखर बनर्जी ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि “दुर्गापुर नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड की विफलता बार-बार साबित हो रही है. अगर चुनाव नहीं हुए तो आम लोगों को इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.इस बारे में नगर निगम की प्रशासक बोर्ड सदस्य राखी तिवारी ने कहा कि यह समस्या मानसून के कारण हुई है. सड़क की जल्द मरम्मत की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel