फिरौती के लिए भेजा गया क्यूआर कोड, लगातार बदला जा रहा लोकेशन
प्रतिनिधि, आसनसोल.
सलानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर डीएवी पब्लिक स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा पिछले छह दिनों से लापता है. लड़की के परिजनों ने सलानपुर थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया है. बताया गया कि 19 जुलाई (शनिवार) को सुबह करीब 9:45 बजे वह पढ़ाई के लिए घर से निकली थी, लेकिन दोपहर 2:30 बजे तक वापस नहीं लौटी.
ट्यूशन नहीं पहुंची, मोबाइल भी था बंद : जब परिजनों ने ट्यूशन शिक्षक से पूछताछ की, तो पता चला कि वह उस दिन पढ़ने नहीं पहुंची थी. लड़की का मोबाइल फोन पहले से ही बंद था. परिवार के सदस्यों ने जान-पहचान के सहपाठियों और दोस्तों से पूछताछ की, लेकिन किसी से कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद थाने में शिकायत दी गई. पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि कुछ समय के लिए लड़की का मोबाइल चालू हुआ था, जिसकी लोकेशन आसनसोल बस स्टैंड और फिर आसनसोल रेलवे स्टेशन दिखी. स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में शाम 7:16 बजे लड़की सीढ़ियों पर चढ़ती नजर आयी.
प्रयागराज, गुजरात तक बदला गया लोकेशन, फिरौती की मांग
बाद में लड़की के पिता के मोबाइल पर तीन लाख रुपये की फिरौती मांगने वाला मैसेज आया. उसी समय मोबाइल की लोकेशन मधुपुर दिख रही थी. लड़की को छुड़ाने के प्रयास में परिजन मधुपुर पहुंचे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. बाद में जानकारी मिली कि लड़की प्रयागराज पहुंच गई है. इसके बाद पुलिस ने पूरे प्रयासों के साथ खोजबीन शुरू की. अपहरणकर्ता ने पैसे वसूलने के लिए एक क्यूआर कोड भेजा, जिसके जरिए घर से 2 रुपये और फिर 2,000 रुपये भेजे गए. इसी ट्रांजैक्शन को आधार बनाकर पुलिस ने जांच तेज की और पता चला कि लड़की को प्रयागराज ले जाया गया. वहां कोई ठोस जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. 21 जुलाई को पुलिस ने जब मोबाइल की नयी लोकेशन ट्रैक की, तो सुबह 7:36 बजे उसका सिग्नल गुजरात के ओढाणा रेलवे स्टेशन और फिर सूरत मेडिकल कॉलेज के पास मिला. लगातार बदलते लोकेशन के कारण लड़की की सटीक जानकारी मिलना मुश्किल हो गया है. इसीएल कर्मी एवं लड़की के पिता ने गुरुवार को बताया कि उनकी बेटी छह दिनों से लापता है और मोबाइल से बार-बार फिरौती के मैसेज आ रहे हैं. कभी वह खुद कहती है – “पापा कहां हो, मुझे यहां से जल्दी बचा लो. ” खान ने राज्य की मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदद की अपील की है. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है