22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवज्योति सिंह हत्याकांड का सरगना राहुल माजी अरेस्ट

कुल्टी थाना क्षेत्र के सीतारामपुर एथोड़ा रोड पर चार जून को देवज्योति सिंह नामक युवक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले के मुख्य आरोपी राहुल माजी को गिरफ्तार कर लिया गया.

आसनसोल.

कुल्टी थाना क्षेत्र के सीतारामपुर एथोड़ा रोड पर चार जून को देवज्योति सिंह नामक युवक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले के मुख्य आरोपी राहुल माजी को गिरफ्तार कर लिया गया. सोमवार को यह जानकारी आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के डीसी-वेस्ट संदीप कर्रा ने दी. बताया कि चार जून को नियामतपुर सीतारामपुर इलाके में सड़क पर युवक का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा, तो पहली नजर में यह हत्या का मामला लगा. पुलिस ने मृत युवक की मां की शिकायत पर पांच जून को हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी. इस क्रम में पम्मी शर्मा को गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ के बाद मामले के मुख्य आरोपी राहुल माजी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

डीसी-वेस्ट संदीप कर्रा के अनुसार पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि पम्मी व देवज्योति के कार्यालय में एक महिला कार्य करती थी, जिससे राहुल माजी का अफेयर था. राहुल माजी ने कथित तौर पर ईर्ष्यावश देवज्योति को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए तेजी से जांच की. घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज, कॉल डिटेल्स और चश्मदीद गवाहों के बयान इस मामले में अहम साबित हुए. पुलिस अब दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी. इस हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार तथा मोटर बाइक (स्कूटी) बरामद किया है. यह पता लगाया जा रहा है कि हत्या की साजिश किसने रची और कहीं इस अपराध में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल तो नहीं था. डीसी-वेस्ट ने बताया कि पुलिस इस केस की हरसंभव पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जायेगा. उन्होंने इस मामले में कुल्टी थाना और नियामतपुर आइसी के पुलिस अफसरों की सक्रियता की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel