27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में बाइक सवार देवर-भाभी की मौत

पुलिस ने मृत महिला का नाम नसरीन खातून(20) और युवक का नाम आफिरुद्दीन शेख(18) बताया है.

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना क्षेत्र के भूमशोर के पास बर्दवान-कटवा सड़क पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार देवर व भाभी की दर्दनाक मौत हो गयी. दुर्घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने रविवार देर रात तक सड़क अवरोध कर विक्षोभ जताया. बाद में पुलिस-बल ने वहां पहुंच कर परिस्थिति संभाली. मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद दोनों शवों को पुलिस थाने ले गयी. सोमवार को दोनों शवों कोे पोस्टमार्टम के वास्ते बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. पुलिस ने मृत महिला का नाम नसरीन खातून(20) और युवक का नाम आफिरुद्दीन शेख(18) बताया है. ये लोग उक्त थाना क्षेत्र के पास एक गांव के निवासी थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही नसरीन खातून का निकाह आफिरुद्दीन के बड़े भाई मुन्ना शेख के साथ हुआ था. रविवार शाम नसरीन को लेकर उसका देवर बाइक से उसके मायके राधानगर ग्राम छोड़ने जा रहा था, तभी रास्ते में भूमशोल के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी. सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को नजदीकी भातार ब्लॉक अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत करार दिया. घटना की सूचना के बाद से दोनों ही परिवारों में मातम पसर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel