24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरुलिया में शिक्षकों की कमी को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

शिक्षकों की कमी से जूझ रहे धाधका आंचलिक उच्च विद्यालय के छात्रों ने गुरुवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

धाधका आंचलिक उच्च विद्यालय में मुख्य द्वार पर ताला जड़कर किया विरोध

प्रतिनिधि, पुरुलिया.

शिक्षकों की कमी से जूझ रहे धाधका आंचलिक उच्च विद्यालय के छात्रों ने गुरुवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सुबह 10 बजे से बांदुआन प्रखंड अंतर्गत इस स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और लगभग चार घंटे तक पठन-पाठन पूरी तरह ठप रखा. मौके पर पहुंची बांदुआन थाने की पुलिस और स्कूल सर्किल इंस्पेक्टर आनंद मोहन पात्रा ने विद्यार्थियों को समझाकर शांत किया. आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ, लेकिन पूरे दिन स्कूल में पढ़ाई नहीं हो सकी.

विज्ञान शिक्षक के अभाव में विभाग लगभग बंद : स्कूल की छात्रा जूही महतो, गंगा महतो और यात्री महतो ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 5 से 10 तक लगभग 500 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं, लेकिन शिक्षकों की संख्या बेहद कम है. उन्होंने कहा कि “अभी स्कूल में कुल आठ शिक्षक हैं. इनमें से तीन की नौकरी समाप्त हो चुकी है और वे स्कूल नहीं आ रहे हैं. खासकर विज्ञान विषय की पढ़ाई पूरी तरह ठप है. छात्रों ने कहा कि अधिकांश दिनों में कक्षाएं नहीं लगतीं. यदि जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गयी, तो वे मजबूर होकर फिर से बड़े आंदोलन पर उतरेंगे.

प्रधान शिक्षक बोले, शिक्षा विभाग को दी गयी है जानकारी : स्कूल के प्रधान शिक्षक मानिक सिंह महापात्र ने भी स्थिति की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि विद्यालय में 500 छात्रों के लिए केवल आठ शिक्षक और एक शिक्षा कर्मी हैं. पहले से ही भूगोल, गणित और भौतिक विज्ञान के शिक्षक नहीं थे. अब तीन शिक्षकों की नौकरी चली जाने से हालत और बिगड़ गयी है. उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर जिला शिक्षा विभाग को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सर्किल इंस्पेक्टर आनंद मोहन पात्रा ने कहा कि उन्हें छात्रों के विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिली है और इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा. हालांकि छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो वे फिर से बड़ा आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel