22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदिरों व शिवालयों में जलार्पण को उमड़े भक्त

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके में भी श्रावण माह की पहली सोमवारी पर इलाके के सभी मंदिरों और शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके में भी श्रावण माह की पहली सोमवारी पर इलाके के सभी मंदिरों और शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही पानागढ़ आर्मी बेस स्थित प्राचीन खेत्रपाल बाबा मंदिर, रेलपार श्मशान मंदिर ,पानागढ़ लक्ष्मी नारायण मंदिर, पानागढ़ रेलवे स्टेशन तालाब कटकी और छठ घाट मंदिर के साथ ही गोपालपुर आडा शिव मंदिर फलहारी बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना करते देखा गया.

आडा शिवतला स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सोमवार को हजारों की संख्या में शिव भक्त पहुंचे जलाभिषेक हेतु. इस दौरान उक्त प्राचीन राढ़ेश्वार शिव मंदिर परिसर एक छोटे मेला का रूप धारण कर लिया है. इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया गया है. भक्तों के लिए बास से घेरा बंदी की गई थी.ब्लॉक से ही नही आसपास के जिलों से भी भक्त उक्त शिव मंदिर में सावन माह में जलाभिषेक हेतु पहुंचे थे.इसके अलावे पानागढ़ मिलिट्री बेस में मौजूद प्राचीन क्षेत्र पाल बाबा मंदिर में भी आज सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना और जलाभिषेक हेतु पहुंचा हुआ था.लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी भक्तों की भीड़ सुबह से देखी गई. वही पानागढ़ रेल पार दामोदर नदी के तीरे बनी श्मशान काली मंदिर में भी सुबह से भक्तों की भीड़ देखी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel