23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयदेव-नीलकंठ सेतु का वर्चुअल उद्घाटन करेंगी ममता बनर्जी

पश्चिम बर्दवान के कांकसा शिवपुर और बीरभूम जिले के इलमबाजार जयदेव केंदुली को जोड़ने वाली अजय नदी पर नव निर्मित स्थायी सेतु का शनिवार को निरीक्षण किया गया.

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान के कांकसा शिवपुर और बीरभूम जिले के इलमबाजार जयदेव केंदुली को जोड़ने वाली अजय नदी पर नव निर्मित स्थायी सेतु का शनिवार को निरीक्षण किया गया. निरीक्षण दल में पश्चिम बर्दवान के जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम, गलसी विधायक नेपाल घोरूई, दुर्गापुर के एसडीओ सौरभ चटर्जी, कांकसा बीडीओ पर्णा दे, ट्रैफिक गार्ड अधिकारी, कांकसा पंचायत समिति के सभापति भवानी प्रसाद भट्टाचार्य समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे.

28-29 जुलाई को मुख्यमंत्री करेंगी उद्घाटन

उल्लेखनीय है कि आगामी 28 और 29 जुलाई को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीरभूम दौरे पर रहेंगी. बोलपुर में प्रस्तावित भाषा आंदोलन के कार्यक्रम के साथ-साथ मुख्यमंत्री जयदेव-कांकसा अजय सेतु का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगी. उद्घाटन के साथ-साथ अन्य योजनाओं की शुरुआत भी इसी अवसर पर की जायेगी.

इसी की तैयारी के तहत जिलाधिकारी ने शनिवार को सेतु स्थल का जायजा लिया और मंच निर्माण के कार्य की प्रगति देखी. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी सुनिश्चित की जायेगी.

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बनी रणनीति

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि सेतु चालू होने के बाद भारी वाहनों और यात्री बसों की आवाजाही मोचीपाड़ा होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर होगी. चूंकि उस मार्ग पर स्थित फ्लाईओवर की ऊंचाई कम है, इसलिए वहां ट्रैफिक जाम की आशंका बनी हुई है.

ट्रैफिक गार्ड और संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की गयी है. जिलाधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक कमिश्नर से बातचीत कर समाधान निकाला जा रहा है ताकि भविष्य में यातायात प्रभावित न हो.

तीन दशक पुरानी मांग पूरी, 30 किलोमीटर की दूरी घटेगी

सेतु का निर्माण कार्य वर्ष 2019 में शुरू हुआ था और इसके निर्माण पर कुल 163 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. यह पुल 1362 मीटर लंबा है. इसका नामकरण कवि जयदेव और नीलकंठ के नाम पर “जयदेव-नीलकंठ सेतु ” रखने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा गया है.

सेतु चालू होने से दोनों जिलों के बीच करीब 30 किलोमीटर की दूरी की बचत होगी. स्थानीय लोगों के लिए यह पुल वर्षों की प्रतीक्षा का परिणाम है और इसे लेकर क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel