24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदी में 10वीं का छात्र डूबा तलाश रही डीएमजी की टीम

रेलपार हाजी कदम स्कूल जाने के बहाने छात्र घर से निकला, दोस्तों संग नदी में नहाने उतरा था

आसनसोल. सोमवार को आसनसोल के रेलपार इलाके के कुछ छात्र अपने घर से स्कूल जाने के बहाने निकले, लेकिन स्कूल ना जाकर ये लोग नदी में नहाने चले गये. नदी में नहाते समय रेहान अंसारी(15) नामक हाजी कदम स्कूल का 10वीं कक्षा का छात्र डूब कर लापता हो गया. घटना की सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंची और रेहान की तलाश में जुट गयी. पुलिस से सूचना पाते ही डिजास्टर मैनेजमेंट टीम (डीएमजी) भी अपने बोट व अन्य साजो-सामान के साथ नदी के तट पर पहुंच गये और किशोर की तलाश में लग गयी. लगातार बारिश से नदी का जलस्तर व प्रवाह बढ़ा हुआ है. प्रशासन की ओर से क्षेत्र में अलर्ट भी जारी किया गया है. रेहान के वालिद मोहम्मद अली हुसैन ने बताया कि उनका बेटा व उसके पांच-छह दोस्त नदी में नहाने आये थे. वे लोग घर से स्कूल जाने की बात कह कर निकले थे. वे लोग स्कूल के ड्रेस में ही थे और स्कूल बैग भी ले रखा था. लेकिन ये लोग नदी के किनारे आ गये और उतर कर नहाने लगे. नदी में उतरते ही रेहान डूब गया. घटना की सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंची और तलाश में लग गयी. घटना का पता चलते ही वार्ड 15 के पार्षद श्याम सोरेन भी नदी के तट पर पहुंचे. बताया कि आसनसोल रेलपार इलाके के एक स्कूल के कुछ लड़के यहां नहाने आये थे, जिनमें से एक किशोर डूब गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस व डीएमजी की टीम नदी में डूबे किशोर की तलाश में लग गयी है. मामले में पुलिस ने डूबे छात्र के एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अभी तक डूबे किशोर का सुराग नहीं लगा है. गारुई नदी के दूसरे छोर कालीपहाड़ी में तलाशी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel