बांकुड़ा. विष्णुपुर से भाजपा सांसद सौमित्र खां ने अपनी पूर्व पत्नी सुजाता मंडल पर गंभीर आरोप लगाये हैं. तलाक के बाद भी सुजाता द्वारा लगातार व्यक्तिगत हमले करने से नाराज सौमित्र ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुजाता पर कई गंभीर आरोप लगाये.
सुजाता पर स्कूल से बिना गये वेतन लेने और मछली पालकों से वसूली का आरोपसौमित्र खां ने आरोप लगाया कि सुजाता मंडल कोलकाता के श्यामबाजार में एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं, लेकिन पिछले छह वर्षों से बिना स्कूल गये ही वेतन ले रही हैं. उन्होंने स्कूल के डीआइ पर भी सुजाता का साथ देने का आरोप लगाया. इसके अलावा, उन्होंने सुजाता पर बांकुड़ा जिला परिषद की मत्स्य अधिकारी के रूप में मछली पालकों से 70 प्रतिशत हिस्सा लेने का भी आरोप लगाया. सौमित्र ने सुजाता की विदेश यात्राओं पर भी सवाल उठाये और उनकी जांच की मांग की.
पाकिस्तानी नागरिकों की मौजूदगी पर संदेह ः संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा के विष्णुपुर सांगठनिक जिला अध्यक्ष सुजीत अगस्ती ने जिले में पाकिस्तानी नागरिकों की मौजूदगी पर संदेह जताया और प्रशासन से इसकी जांच करने की मांग की.सौमित्र ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
सौमित्र खां ने सुजाता मंडल के खिलाफ हाइकोर्ट में मामला दायर करने और राज्य शिक्षा विभाग व शिक्षा मंत्री को जानकारी देकर जांच की मांग करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उनके पास सुजाता के खिलाफ सभी सबूत हैं और वे उन्हें उचित मंचों पर पेश करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है