23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर : बेनाचिटी बाजार में पहुंचे राज्यपाल

घूमते हुए वे घोष मार्केट भी पहुंचे और सब्जियों व फलों की कीमतों की जानकारी ली.

सीवी आनंद बोस ने खुदरा दुकानदारों से की बातचीत, सब्जी-फल भी खरीदे आश्चर्यचकित रह गये बाजार के दुकानदार

दुर्गापुर. शुक्रवार का दिन बेनाचिटी बाजार के खुदरा दुकानदारों के लिए खास रहा, जब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस अचानक बाजार पहुंचे. कड़ी सुरक्षा के बीच वे फलों और सब्जियों के ठेलों पर घूमते नजर आए. घूमते हुए वे घोष मार्केट भी पहुंचे और सब्जियों व फलों की कीमतों की जानकारी ली.

राज्यपाल को सामने देख दुकानदारों के चेहरे पर उत्साह साफ झलकने लगा. मछली विक्रेता पलटू धीवर ने उत्साहित होकर उनके गले में रजनीगंधा का माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद राज्यपाल ने टमाटर, चुकंदर, आलू और प्याज की खरीदारी की और एक दुकान पर बैठकर चाय का भी आनंद लिया.

राज्यपाल बोले- ””जन राजभवन”” बनाने की कोशिश

पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि वे अपनी आंखों से बाजार देखने और स्थानीय लोगों की जीवनशैली, विचारों और भावनाओं को समझने के उद्देश्य से आये हैं. उन्होंने कहा कि छोटे विक्रेताओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, “अक्सर आम नागरिकों की समस्या राजभवन तक नहीं पहुंच पाती है. इस तरह के प्रयास से आम आदमी के लिए राजभवन को अधिक सुलभ बनाकर ””जन राजभवन”” में बदलने का प्रयास किया जायेगा.’

राष्ट्रपति का स्वागत कर सड़क मार्ग से पहुंचे बाजार

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह राज्यपाल सीवी आनंद बोस राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को विदा करने के लिए अंडाल के काजी नजरुल इस्लाम हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. राष्ट्रपति वहां से दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए झारखंड रवाना हुईं. राष्ट्रपति के प्रस्थान के बाद राज्यपाल सड़क मार्ग से सीधे दुर्गापुर के बेनाचिटी सब्जी बाजार आ गये. उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष भी राज्यपाल अचानक दुर्गापुर के सिटी सेंटर इलाके में पहुंचे थे, जहां उन्होंने फलों की खरीदारी की थी और चाय भी पी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel