24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रानीगंज में असुरक्षित क्वार्टरों को खाली कराने का अभियान तेज

इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की पड़सिया कोलियरी अंतर्गत केंदा डंगाल इलाके में असुरक्षित घोषित क्वार्टरों को खाली कराने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है.

रानीगंज.

इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की पड़सिया कोलियरी अंतर्गत केंदा डंगाल इलाके में असुरक्षित घोषित क्वार्टरों को खाली कराने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. प्रबंधन की ओर से पहले ही इन क्वार्टरों को खाली करने का निर्देश दिया जा चुका था, लेकिन कई लोग अब तक जोखिम उठाकर वहीं रह रहे थे.

खतरे से बचाव को लेकर शुरू हुई पहल

महाप्रबंधक सुभाष चंद्र मित्रा के निर्देश पर पड़सिया कोलियरी प्रबंधन ने एक विशेष अभियान शुरू किया है. इसका उद्देश्य उन परिवारों को सचेत करना है जो अभी तक असुरक्षित क्वार्टरों में रह रहे हैं. प्रबंधन उन्हें इन स्थानों से हटकर सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए प्रेरित कर रहा है.

प्रबंधन ने किया प्रत्यक्ष संवाद

कोलियरी के मानव संसाधन प्रबंधक संजय सिंह अपनी टीम के साथ प्रभावित क्वार्टरों में पहुंचे. उनके साथ संजय कुमार, दीपक जायसवाल, अनिर्बान मंडल और गणेश मंडल भी थे. टीम ने रहवासियों को स्थिति की गंभीरता समझाई और चिह्नित क्वार्टरों पर खतरे का निशान तथा खाली करने का नोटिस लगाया.

संजय सिंह ने बताया कि प्रबंधन को अपने कर्मियों और उनके परिवारों की सुरक्षा की चिंता है. उन्होंने कहा कि यदि लोग इन कमजोर ढांचों में रहना जारी रखते हैं, तो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है. उन्होंने कहा, “हमने स्वयं लोगों से बात की और उन्हें बताया कि वे अपने पूरे परिवार को अनजाने में खतरे में डाल रहे हैं. ” उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कई परिवारों ने सहयोग का आश्वासन दिया है और जल्द ही उन्हें सुरक्षित क्वार्टरों में स्थानांतरित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel