दुर्गापुर.
शहर में आजकल चोरों का मनोबल काफी बढ़ गया है. शहर के न्यू टाउनशिप थाना क्षेत्र के आरआइपी प्लॉट के आम बागान इलाके में चोरी की दुस्साहसिक घटना हुई. चोरी करने से पहले आरोपियों के जम कर चाय नाश्ता किया और फिर घर की अलमारी तोड़ कर जेवरात व लाखों रुपये चुरा कर भाग गये. मंगलवार को खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं मामले की जांच में जुट गयी. ध्यान रहे कि आम बागान निवासी अनिल लूथरा अपने परिवार के सदस्य के साथ कुछ दिन के लिए दिल्ली गये थे. मंगलवार दिल्ली से वापस लौटने के बाद जब ताला खोलने की कोशिश की तो देखा कि खिड़की का लोहे का ग्रिल टूटा हुआ है. अंदर जाने पर देखा कि घर की अलमारियां टूटी हुई, फर्नीचर बिखरा हुआ, गैस चूल्हा पर केतली रखा है, घर का पंखा चल रहा है. बाथरूम में गंदगी फैला है . यह सब देख उनका परिवार चौंक गए . यह देख अनिल को समझने में देर नहीं लगी कि चोरी करने के पहले लुटेरों ने घर में नित्य कर्म किया है एवं गैस चूल्हे पर चाय बनाई, नाश्ता किया है. उसके बाद अलमारी तोड़कर सोना-जेवरात, नकदी लुट कर घटना को अंजाम दिया है.घटना की खबर पुलिस दी गई. खबर मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची एवं जांच शुरू की. अनिल लूथरा ने बताया कि लुटेरों ने अलमारी में रखे 20 भरी सोना और 5 लाख रुपया नकद की लूट की है. इसके अलावा लुटेरों ने घर में रखे गुल्लक से छोटे-मोटे छुट्टे पैसे निकालने में तब संकोच नहीं किया, घर का कई सामान भी लूट ले गए हैं. इलाके में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, पड़ोसियों और आसपास के लोगों की मौजूदगी के बावजूद, बिना किसी की भनक लगे यह घटना कैसे हो गई? चोरों को पुलिस का भय नहीं रह गया है. घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है. इस बारे में पुलिस ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है. फिलहाल मामले की जांच शुरू की गई है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है