22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल नेता हत्याकांड के पीछे अवैध विवाहेतर संबंध का एंगल

जिले के सैंथिया थाना क्षेत्र के श्रीनिधिपुर ग्राम पंचायत के कमरपुर ग्राम के पास पंचायत समिति के कृषि कार्याध्यक्ष पीयूष घोष(42) की गोली मार कर की गयी हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है.

बीरभूम.

जिले के सैंथिया थाना क्षेत्र के श्रीनिधिपुर ग्राम पंचायत के कमरपुर ग्राम के पास पंचायत समिति के कृषि कार्याध्यक्ष पीयूष घोष(42) की गोली मार कर की गयी हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो इस हत्याकांड की जांच में अब अवैध विवाहेतर संबंध का एंगल सामने आ रहा है. घटना को लेकर दो महिलाओं समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की, तो पता चला कि विवाहित पीयूष घोष का अन्य महिला से अवैध विवाहेतर संबंध था. जिस रात को फोन आया था, उस रात पीयूष अपनी बाइक से करमपुर मोड़ गये थे. वहां मौजूद महिला से उनकी क्या बात हुई और उसके बाद अज्ञात बदमाशों ने तृणमूल कांग्रेस नेता के सिर पर पीछे से गोली मार दी. मामले में संदेह के आधार पर दो महिलाओं को पकड़ कर पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, जिला परिषद सभाधिपति काजल शेख ने इस घटना के पीछे भाजपा का हाथ होने का दावा किया है.

जबकि शोकाकुल परिवार मानता है कि यह पार्टी में अंदरूनी कलह का नतीजा है. सोमवार को इस हत्याकांड में नया खुलासा विवाहेतर नाजायज ताल्लुकात का आया है. अलबत्ता, पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी जांच के बाद ही साफ हो पायेगा कि इस हत्याकांड के पीछे का असल कारण क्या है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel