22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिमनी के जंगलों में देखे गये पांच तेंदुए

जिला के कोटशिला फॉरेस्ट रेंज के शिमनी जंगल में पांच तेंदुए वन विभाग के ट्रैप कैमरा में कैद हुए हैं. नर व मादा तेंदुए के साथ उनके तीन शावक देखे गये हैं.

पुरुलिया.

जिला के कोटशिला फॉरेस्ट रेंज के शिमनी जंगल में पांच तेंदुए वन विभाग के ट्रैप कैमरा में कैद हुए हैं. नर व मादा तेंदुए के साथ उनके तीन शावक देखे गये हैं. अयोध्या पहाड़ के नीचे जंगल में पांच तेंदुओं के वीडियो व फोटो वन विभाग के ट्रैप कैमरा में कैद होने की खबर फैल गयी है. वन विभाग के अधिकारी अनजान गुहा ने बताया कि वर्ष 2022 में पहली बार कोटशिला रेंज में वन विभाग के बिछाये गये ट्रैप कैमरा में तेंदुआ का चित्र कैद हुआ था. उसके बाद से ही जंगल के कई हिस्सों में ट्रैप कैमरे लगाये गये हैं. ट्रैप कैमरा की जांच करने पर इन इलाकों में पांच तेंदुओं को देखा गया. तेंदुओं के शावक अब काफी बड़े हो गये हैं.

इससे पहले भी जिला के कई हिस्सों में रॉयल बंगाल टाइगर आये थे. इससे साफ है कि धीरे-धीरे पुरुलिया जिला के पहाड़ी क्षेत्र के जंगल अब बाघों के लिए सुरक्षित स्थान बनते जा रहे हैं. इसलिए बाघ अब यहां सुरक्षित अवस्था में रह रहे हैं. वन विभाग द्वारा इन जंगलों को बेहतर एवं विकसित बनाने के लिए लगातार कार्य चल रहा है वन्य प्राणी सुरक्षा के लिए हम लोगों ने जंगलों के कई हिस्सों में 100 के लगभग ट्रैप कैमरा बैठा रहे हैं साथ-साथ ड्रोन की भी मदद ली जाएगी फिलहाल सभी वन्य प्राणी के साथ तेंदुआ सुरक्षित रूप जंगल में रह रहे हैं आसपास के गांव के लोगों को लगातार सतर्क किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel