चार दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया
दुर्गापुर. कोकओवन थाना पुलिस ने मवेशी मालिकों की सरेआम पिटाई और छिनताई के मामले में वासुदेव बाद्यकर उर्फ मदन (27) और किरण मान उर्फ भोला (21) समेत दो और भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. रविवार को आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद उन्हें चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.अब तक चार गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
आरोपी वासुदेव महानंदा पल्ली का निवासी है, जबकि किरण एमएएमसी के गणतंत्र कॉलोनी इलाके का रहने वाला है. इनके खिलाफ केस संख्या 101/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/117(2)/109(1)/303(2)/137(2)/324(4)/351(2) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले पुलिस ने दीपक रुइदास और अनीश भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया था. इस प्रकार अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हालांकि घटना का मुख्य आरोपी पारिजात गांगुली अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसकी तलाश में लगातार छापेमारी जारी है.घटना का विवरण
बीते गुरुवार की दोपहर बांकुड़ा के हाटसुरिया पशु हाट से दर्जनों गाय खरीदकर मवेशी मालिक पिकअप वैन से अपने घर जेमुआ लौट रहे थे. उसी दौरान दुर्गापुर के गेमन ब्रिज के समीप भाजपा समर्थकों ने वाहन रोक लिया. उन पर पशु तस्करी का आरोप लगाते हुए आरोपियों ने वाहन पर लदी सभी गायों को जंगल में छोड़ दिया. इस दौरान मवेशी मालिकों और वाहन चालक की पिटाई भी की गयी. घटना के बाद शहर में हलचल मच गयी. कुछ ही देर बाद तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए हमलावरों के खिलाफ कोकओवन थाना में शिकायत दर्ज करायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है