24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नूपुर गांव में वधू की मौत के गुनहगारों को दें कड़ी सजा : अग्निमित्रा पॉल

रानीगंज थाने के अधीन वल्लभपुर फांड़ी क्षेत्र के नूपुर गांव में वधू की मौत से है रोष

रानीगंज थाना प्रभारी से मिलीं विधायक, दहेज हत्या का केस बता कर जताया आक्रोश पुलिस को है विसरा रिपोर्ट का इंतजार

रानीगंज. आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने शनिवार को रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त से मुलाकात की. उन्होंने रानीगंज थाने के अधीन वल्लभपुर फांड़ी क्षेत्र के नूपुर गांव में गृहवधू की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की अपील की. दावा किया कि यह दहेज हत्या का मामला है. महिला की शादी एक माह पहले ही हुई थी. मायकेवालों की शिकायत पर दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच करते हुए वधू के पति, सास, ससुर, देवर व देवरानी को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच, विधायक अग्निमित्रा पाल ने जोर देते हुए कहा कि वह इस मामले में इंसाफ चाहती हैं, क्योंकि पश्चिम बंगाल में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि दहेज के लिए महिलाओं के साथ ऐसी आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है और यह बहुत जरूरी है कि अगर किसी ने ऐसी कोई घटना की है, तो उसे कड़ी से कड़ी कानूनी सजा मिले, ताकि यह भविष्य के लिए एक नजीर बन कर सामने आये.

शोकाकुल परिवार से मिलीं विधायक

आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल नूपुर गांव में मृत गृहवधू के मायके जाकर पीड़ित परिवार से भी मिलीं और न्याय दिलाने का भरोसा दिया. कहा कि उन्हें इंसाफ मिल कर रहेगा. इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को विसरा रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे महिला की मौत की असल वजह पता चल सके. रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त ने कहा कि जल्द ही मामले को निपटा लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel